नीम की पत्तियों को उबाल ले। गुनगुना होने पर इससे बाल धोएं। इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरयल, एंटीफंगल गुण डेंड्रफ दूर करेंगे। साथ ही बाल काले, घने और मजबूत बनेगे।
नीम की पत्तियों के फायदे
वजन घटाए
हफ्ते में 3 या 4 बार नीम की पत्तियों का ज्यूस पिए। इससे मेटाबोलिज़म बढ़ता है और वजन कंट्रोल होता है।
नीम की पत्तियों के फायदे
दांत रखे हेल्दी
रेगुलर नीम की कोमल पत्तियों को 5 मिनिट तक दांतो पर रगड़े। इससे दांतो के बैक्टीरिया ख़त्म होंगे और मुंह की बदबू दूर होगी।
नीम की पत्तियों के फायदे
झुर्रियों से बचाएं
हफ़्ते में 3-4 बार नीम की पत्तियों को उबालकर इसका पेस्ट बनाकर स्किन पर लगाए। इससे स्किन माइश्चराइज होगी और झुर्रियां कम होगी।
नीम की पत्तियों के फायदे
घाव ठीक करे
नीम की पत्तियों में एंटीसेप्टिक प्रॉपर्टीज़ पाई जाती है। इसे पीसकर घाव पर लगाने से घाव ठीक होता है।
नीम की पत्तियों के फायदे
डाइबिटीज़ कंट्रोल करे
रेग्युलर नीम की पत्तियों का ज्यूस पियें। इससे इन्सुलिन लेवल बैलेंस होगा और डाइबिटीज़ से राहत मिलेगी।
नीम की पत्तियों के फायदे
इन्फेक्शन से बचाएं
नीम की पत्तियों में एंटीबैक्टीरयल, एंटीफंगल और एंटीवायरल गुण होते है। इसका पेस्ट बनाकर स्किन पर लगाने से स्किन इन्फेक्शन का खतरा टलता है।