क्या आप जानते है प्याज़ के ये फायदे?
प्याज़ एक, फायदे अनेक
हार्ट अटैक से बचाव
प्याज़ में मौजूद सल्फर ब्लड कोलेस्ट्रॉल और ट्रायग्लिसराइड लेवल कम करके हार्ट अटैक से बचाने में हेल्पफुल है।
प्याज़ एक, फायदे अनेक
सूजन दूर होगी
प्याज़ में क़्वर्सेटिन नामक एंटी इन्फ्लेमेटरी फ्लेवनॉयड होता है। इसे खाने और लगाने से सूजन और जलन दूर होती है।
प्याज़ एक, फायदे अनेक
स्पर्म काउंट
प्याज़ के रस को शहद से साथ लेने से स्पर्म काउंट बढ़ता है और इनफर्टिलिटी की प्रॉब्लम दूर होती है।
प्याज़ एक, फायदे अनेक
गर्मी से बचाव
प्याज़ के रस में शक्कर मिलाकर पीने से तेज़ धूप या गर्मी के कारण होने वाली तकलीफ में राहत मिलती है।
प्याज़ एक, फायदे अनेक
बेहतर डाइजेशन
प्याज़ वातनाशक होती है। ये डाइजेशन बेहतर करती है और पेट की कई बीमारियों से बचाव करती है।
प्याज़ एक, फायदे अनेक
कैंसर से बचाव
प्याज़ में मौजूद क़्वर्सेटिन नामक एंटी कैंसर एजेंट बॉडी में मौजूद कैंसर सेल्स को ख़त्म करता है।
प्याज़ एक, फायदे अनेक
शुगर लेवल बैलेंस
प्याज़ में मौजूद क्रोमियम और सल्फर जैसे मिनिरल्स ब्लड शुगर लेवल बैलेंस करके डाइबिटीज़ से बचाते है।
प्याज़ एक, फायदे अनेक
एंटी बैक्टीरियल
प्याज़ में एंटी बैक्टीरियल क्वालिटी होती है। प्याज़ का रस लगाने से चोट और घाव जल्दी ठीक होते है।