iPhone 16 जैसा दिखने वाला फ़ोन सिर्फ में 7,999 में

लावा ने हाल ही में बेहद कम बजट में एक शानदार स्मार्टफोन "लावा शार्क 5G" लॉन्च किया है।

शार्क 5G का डिज़ाइन देखने में बिलकुल एप्पल के iPhone 16 जैसा लगता है

इस 5G फ़ोन को कंपनी ने 2 रंगो में लांच किया है, Stellar Gold और Blue

शार्क 5G में 6.7-इंच का HD+ LCD डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया हैं।

इस फ़ोन में 4GB की रैम और 64GB का स्टोरेज और 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

यह फोन 18W तक की फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।

5G कनेक्टिविटी वाले इस फ़ोन की कीमत मात्र ₹7,999 है।

आप इसे नजदीकी रिटेल स्टोर या लावा के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते है।