इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान: शुभमन गिल बने कप्तान, पंत उप-कप्तान

Published On -

indian test team

सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया गया है। 20 जून से होने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए शुभमन गिल भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। वही ऋषभ पंत को इस दौरे के लिए टीम का उपकप्तान बनाया गया है। इसके साथ ही इंग्लैंड दौरे के लिए 18 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान भी BCCI ने शनिवार को किया गया। इंग्लैंड दौरा 20 जून से शुरू हो रहा है, इसमें भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैच खेले जायेगे।

कोहली और रोहित के संन्यास के बाद नई उम्मीदें

विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद साई सुदर्शन और करुण नायर को टेस्ट टीम में जगह दी गई है। वहीं, शार्दुल ठाकुर की भी टीम में वापसी हुई है।

शुभमन गिल बने भारत के पांचवें सबसे युवा कप्तान

शुभमन गिल 25 साल और 258 दिन की उम्र में भारत की टेस्ट टीम की कप्तानी संभालने वाले पांचवें सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। गिल से पहले मंसूर अली खान पटौदी (21 साल, 77 दिन), सचिन तेंदुलकर (23 साल, 169 दिन), कपिल देव (24 साल, 48 दिन) और रवि शास्त्री (25 साल, 229 दिन) इस सूची में शामिल हैं।

करुण नायर ने विदर्भ को रणजी खिताब जीता

33 वर्षीय करुण नायर की 8 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हो रही है। करुण ने आखिरी टेस्ट मैच साल 2017 में खेला था। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हें टेस्ट टीम में जगह मिली है।

करुण नायर ने पिछले रणजी सीजन में 9 मैचों में 863 रन बनाए, इसमें 4 शतक ठोंके थे। इसके अलावा विजय हजारे ट्रॉफी में भी करुण नायर का प्रदर्शन शानदार रहा था। विजय हजारे ट्रॉफी की 8 पारियों में 779 रन बनाए थे, इनमे 5 शतकीय पारिया थी। करुण नायर की शानदार प्रदर्शन की बदौलत ही विदर्भ ने पिछली बार रणजी चैंपियन बनी और विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल तक पहुंची।

करुण पहले ही इंडिया ए टीम का हिस्सा हैं, जो कुछ ही दिनों में इंग्लैंड रवाना होगी।

IPL-25 के हाईएस्ट रन स्कोरर साई सुदर्शन 

23 वर्षीय साई सुदर्शन ने आईपीएल-25 में अब तक सबसे ज़्यादा 638 रन बनाए हैं। सुदर्शन को पहले से ही इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे मैच के लिए इंडिया ए टीम में शामिल किया जा चुका हैं।

शार्दुल ठाकुर की टीम में वापसी

तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की भी टीम में वापसी हुई है। वहीं, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम का हिस्सा रहे देवदत्त पडिक्कल अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं।

मोहम्मद शमी के बाहर होने के बाद तेज गेंदबाज़ी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप और अर्शदीप सिंह के पास रहेगी। 

तीन स्पिनर भी शामिल 

स्पिन डिपार्टमेंट में रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर के नाम हैं। BGT में शानदार परफॉर्म करने वाले नीतीश कुमार रेड्डी को भी टीम में जगह मिली है। इस टीम 2 विकेटकीपर ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल रहेंगे।

About Author

Photo of author
खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था का भागीदार भी हूँ। इसे बदलने का एक तलबगार भी हूँ।। दीवाना ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे का यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 18 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)