एक्टर मुकुल देव का निधन:ICU में भर्ती थे;
'‘सन ऑफ सरदार’ से मिली अलग पहचान
एक्टर मुकुल देव का 54 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे
हाल ही में उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था। अस्पताल और परिवार की तरफ से निधन की वजह नहीं बताई गई है।
फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ में उन्होंने टोनी सिंह संधू का किरदार निभाया था। इस रोल से उन्हें खास पहचान मिली।
मुकुल देव एक्टर राहुल देव के छोटे भाई थे। राहुल ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि बीती रात मुकुल देव ने अंतिम सांस ली।
उनका फिल्म में डेब्यू 1996 में फिल्म 'दस्तक' से हुआ था। इस फिल्म में उन्होंने एसीपी रोहित मल्होत्रा का किरदार निभाया था।
उन्होंने कई फिल्मों और टीवी शोज में काम किया, जिनमें ‘कहानी घर घर की’ और ‘कभी कभी प्यार कभी कभी यार’ शामिल हैं।
उन्होंने हिंदी के साथ ही पंजाबी, बंगाली, मलयालम, कन्नड़ और तेलुगु की 60 से अधिक फिल्मों में काम किया।