कौन हैं अनुष्का यादव? जिसकी फोटो तेज प्रताप ने फेसबुक पर पोस्ट की थी 

Published On -

anushka yadav kaun hai

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव की कल सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल हुई थी। इस पोस्ट में तेज प्रताप में अपनी निजी ज़िन्दगी को लेकर खुलासा किया था, जिसने लोगों के बीच उत्सुकता को बढ़ा दिया है।

दरअसल शनिवार, 24 मई 2025 को तेज प्रताप यादव ने फेसबुक पर एक भावनात्मक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने बताया कि वह पिछले 12 वर्षों से एक महिला जिसका नाम अनुष्का यादव है, के साथ रिश्ते में हैं। तेज प्रताप के पोस्ट ने सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा शुरू कर दी है कि इस रिश्ते का आगे क्या भविष्य होगा।

इसी बीच, रविवार को तेज प्रताप के पिता और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने इसे “गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार” बताते हुए अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया और साथ ही तेज प्रताप से पारिवारिक रिश्ते भी तोड़ लिए।

तेज प्रताप की पोस्ट

तेज प्रताप ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर अनुष्का के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा था,
“मैं तेज प्रताप यादव हूं, और मेरे साथ इस तस्वीर में जो हैं, वह अनुष्का यादव हैं। हम पिछले 12 वर्षों से एक-दूसरे को जानते और प्यार करते हैं। हम इतने सालों से रिश्ते में हैं। मैं बहुत समय से आप सबसे यह बात साझा करना चाहता था, लेकिन समझ नहीं पा रहा था कि कैसे कहूं। आज इस पोस्ट के जरिए मैं आप सबके सामने अपने दिल की बात रख रहा हूं। उम्मीद है कि आप मुझे समझेंगे।”

जैसे ही तेज प्रताप की यह पोस्ट फेसबुक पर आई तो लोगों का ध्यान खींचने लगी, और उनके फॉलोअर्स व आम लोग भी अनुष्का यादव, इस रिश्ते और इसके भविष्य को लेकर जानने में रुचि दिखाने लगे।

अनुष्का यादव कौन हैं? – Who Is Anushka Yadav

तेजप्रताप की कथित गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव (Anushka Yadav) के बारे में सार्वजनिक रूप से बहुत कम जानकारी उपलब्ध है। जो जानकारी उपलब्ध है उसके अनुसार अनुष्का यादव पटना की ही रहने वाली हैं। अनुष्का का भाई पहले RJD के युवा विंग में था। अनुष्का के भाई के राजद में रहते हुए ही तेजप्रताप और अनुष्का की करीबी एक-दूसरे से बढ़ी। हालाँकि बाद में अनुष्का के भाई को पार्टी से निकाल दिया गया था। 

सेल्फी लेते दोनों की यह फोटो वायरल है। दावा किया जा रहा है कि ठंड के दिनों की फोटो है।

तेज प्रताप की घोषणा से पहले अनुष्का यादव का नाम राजनीतिक या मीडिया हलकों में शायद ही कभी सुनने को मिला था। सूत्रों के अनुसार, अनुष्का और तेज प्रताप की मुलाकात करीब एक दशक पहले हुई थी। हालांकि, अभी तक अनुष्का की फॅमिली बैकग्राउंड, शिक्षा या पेशे से जुड़ी कोई भी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। तेज प्रताप ने अपने पोस्ट में अनुष्का को अपने जीवन का अहम हिस्सा बताया था। इससे यह तो साफ होता है कि यह रिश्ता गहरा और लंबे समय से चला आ रहा है।

तेज प्रताप के इस खुलासे ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या यह रिश्ता शादी तक पहुंचेगा? क्या इसका राजनीति पर कोई असर पड़ेगा, खासकर जब तेज प्रताप बिहार की राजनीति में एक प्रमुख चेहरा रहे हैं? इन सवालों के जवाब समय ही देगा। फिलहाल यह पोस्ट सोशल मीडिया और राजनितिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गई है।

तेज प्रताप की पोस्ट लोग क्या प्रतिक्रियाएं दे रहे?

तेज प्रताप की इस पोस्ट पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रहीं है। कुछ लोगो ने उन्हें बधाई दी और इस रिश्ते के लिए समर्थन जताया, वहीं कुछ लोगो ने समय-चयन पर सवाल उठाया और इसे भी राजनीतिक चाल ही बताया। कुछ लोगों का मानना था कि तेज प्रताप ने यह कदम अपने निजी जीवन को पारदर्शी बनाने के लिए लिया है। 

About Author

Photo of author
वर्ष 2007 में जबलपुर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पोस्‍ट ग्रैजुएट डिप्‍लोमा किया है। अध्‍ययन के बाद मैंने जबलपुर में एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में लम्बे समय तक कार्य किया। वर्तमान में मैं न्यूज़ मध्य प्रदेश डिजिटल की इंदौर कार्यालय में बतौर सीनियर सब-एडिटर कार्यरत हूं।