आंधी-तूफान में सुरक्षा के लिए बरतें ये जरूरी सावधानियां
अचानक आंधी-तूफान आ जाए तो तुरंत किसी पक्के मकान के नीचे चले जाएं
पेड़ के नीच खड़े ना हो, वंहा बिजली गिरने का खतरा होता है।
अगर बिजली कड़क रही हो तो मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल ना करे।
अगर गाडी चला रहे है तो उसे साइड में रोककर इंडिकेटर ऑन करे।
तूफ़ान के दौरान गाडी के अंदर ही रहे, खिड़की के शीशे बंद रखे।
गाडी को किसी खंबे, पेड़ या बिलबोर्ड के निचे पार्क न करे।
बाइक चला रहे हैं तो तुरंत गाडी रोक दे, हेलमेट पहने रहें।
खुले में है तो तुरंत शरीर को सिकोड़कर एक कोने में बैठ जाएं।
दोनों हाथो से सिर और आंखो को प्रोटेक्ट करने की कोशिश करें। आंख, नाक और मुंह को कपडे से ढक ले।