Mumbai Rains: मुंबई सहित महाराष्ट्र के कई हिस्सों में भारी बारिश: 1 की मौत, 48 को सुरक्षित बचाया

Published On -

Heavy Rain in Mumbai Red Alert

Mumbai Rains: महाराष्ट्र के कई हिस्सों में, खासकर मुंबई में सोमवार को भारी बारिश हुई। इस दौरान बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 48 लोगों को जलभराव वाले क्षेत्रों से सुरक्षित बाहर निकाला गया। मुख्यमंत्री कार्यालय ने बारिश के संदर्भ में यह जानकारी दी है।

मुंबई में बीते 24 घंटों में 135.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। शहर में छह जगहो पर जलभराव की शिकायतें, 18 शॉर्ट सर्किट की घटनाएं और पांच जगह दीवार गिरने की शिकायतें मिली हैं। हालांकि, अब तक किसी जनहानि या घायल होने की खबर नहीं है।

बारिश के कारण किसी भी आपदा से निपटने के लिए नगरपालिका, फायर ब्रिगेड, मुंबई पुलिस और अन्य आपातकालीन सेवाएं पूरी तरह सतर्क हैं। इसके साथ ही, एनडीआरएफ की पांच टीमें भी शहर में अलग-अलग स्थानों पर तैनात की गई हैं।

मुख्यमंत्री कार्यालय की और से दी गई जानकारी में कहा गया है, “पुणे, सतारा, सोलापुर, रायगढ़, मुंबई और एमएमआर क्षेत्र में भारी बारिश हुई है। दौंड में पिछले 24 घंटे में 117 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा बारामती में 104.75 मिमी और इंदापुर में 63.25 मिमी बारिश पिछले 24 घंटो में हुई है।

भारी बारिश के चलते बारामती में 25 मकान आंशिक रूप से गिर गए हैं, जबकि बाढ़ में फंसे सात लोगों को बचाया गया। अब तक करीब 70 से 80 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। कल बाधित हुई मोबाइल सेवाओं को अब धीरे-धीरे बहाल हो रही है।

पुणे जिले के इंदापुर में भी जलभराव वाले एक स्थान से दो लोगों को बचाया गया। इसके अलावा सतारा जिले के फालतन में 163.5 मिमी बारिश हुई है, वहां पर भी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की टीम तैनात की गई है।
सोलापुर में पिछले 24 घंटे में 67.75 मिमी बारिश हुई है, यहां मालशिरस तालुका में बाढ़ में फंसे छह नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। पंढरपुर में भीमा नदी के किनारे फंसे तीन लोगों को भी बचाने के प्रयास जारी हैं।

रायगढ़ जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि भारी बारिश के कारण महाड़ से रायगढ़ किले की सड़क बंद किया गया है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 24 घंटों में मुंबई में और बारिश, गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा है कि नागरिकों की सुरक्षा और मौसम की स्थिति से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

About Author

Photo of author
मैं एक लेखक जो अपनी कलम से विचारों को साकार करता है। मुझे लगता है कि शब्दों में वो जादू है जो समाज को बदल सकता है, और यही मेरा मकसद है - सही बात को सही ढंग से लोगों तक पहुँचाना। मेरे लिए हर कहानी, हर विचार एक मौका है दुनिया को कुछ नया देने का।