Weather Update : MP में इन जिलों के लिए आज बिजली गिरने के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी

Published On -

image

गुरुवार को मध्य प्रदेश के एक बड़े हिस्से में मूसलाधार बारिश का कहर देखने को मिला। वहीं शुक्रवार को लेकर भी मौसम विभाग ने भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मध्य प्रदेश के कई जिले ऐसे हैं जहां पर अति-भारी बारिश के बाद अब भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी है। आज शुक्रवार को मौसम विभाग के मुताबिक कई जिले ऐसे हैं जहां पर 8 इंच तक बारिश हो सकती है। और इसके साथ ही यहां पर बिजली भी गिर सकती है। इसलिए इन जिलों को येलो अलर्ट श्रेणी में रखा गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक आज ग्वालियर, शिवपुरी, मुरैना, भिंड, दतिया, गुना, नीमच, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सीधी, सिंगरोली, शहडोल, अनूपपुर और डिंडोरी जिलों में भारी बारिश हो सकती है। भारी बारिश के पूर्वानुमान के चलते यहां पर येलो अलर्ट मौसम विभाग की तरफ से जारी किया गया है। इन जिलों के अलावा मध्य प्रदेश के अन्य जितने भी जिले हैं वह पर मौसम विभाग का अनुमान है कि हल्की बारिश हो सकती है या फिर गरज चमक के साथ बिजली भी गिर सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार दरअसल मध्य प्रदेश में जो ट्रैफ़ लाइन गुजर रही है और निम्न दबाव का क्षेत्र जो बंगाल की खाड़ी में बना हुआ है, उसके चलते बारिश का एक स्ट्रांग सिस्टम बना हुआ है। इसी वजह से मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से में जहां तेज बारिश लगातार देखने को मिल रही थी, वहीं धीरे-धीरे अब मध्य प्रदेश के बाकी हिस्सों में भी मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हो गया है। यही वजह है कि पश्चिमी मध्य प्रदेश के भोपाल, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, राजगढ़, खिलचीपुर समेत तमाम जगहों पर गुरुवार को तेज बारिश देखने को मिली थी। 

मौसम विभाग के अनुसार यह मौसम अब इसी तरीके से अगले एक हफ्ते तक बना रहेगा। बीच-बीच में एक या दो दिन ऐसे आएंगे जब रिमझिम बारिश होगी। लेकिन इसके अलावा बाकी जितने भी दिन होंगे मौसम विभाग का मानना है कि अब पश्चिमी मध्य प्रदेश में अच्छी बारिश होने का सिस्टम धीरे-धीरे सक्रिय हो रहा है। जिसके चलते अब वेदर का यह स्ट्रांग सिस्टम पश्चिमी मध्य प्रदेश की ओर शिफ्ट हो गया है। जिसकी वजह से अब मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में लगातार अह तेज बारिश का दौर शुरू हो जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

About Author

Photo of author
वर्ष 2007 में जबलपुर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पोस्‍ट ग्रैजुएट डिप्‍लोमा किया है। अध्‍ययन के बाद मैंने जबलपुर में एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में लम्बे समय तक कार्य किया। वर्तमान में मैं न्यूज़ मध्य प्रदेश डिजिटल की इंदौर कार्यालय में बतौर सीनियर सब-एडिटर कार्यरत हूं।