KBC के एक सप्ताह के 25 करोड़ रुपये की फीस ले रहे है अमिताभ बच्चन?

Published On -

Amitabh bachchan kbc

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर से अपने चर्चित क्विज़ शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) के 17वें सीज़न की तैयारी में जुटे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस नए सीज़न के साथ ही अब बिग बी भारत के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले टेलीविजन होस्ट बन गए हैं।

image credit: wikimedia

सियासत की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमिताभ बच्चन ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) के इस सीजन के एक एपिसोड के लिए लगभग 5 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं। इसका मतलब है कि अगर हफ्ते में 5 एपिसोड होते हैं, तो सिर्फ बिग बी की सिर्फ एक हफ्ते की फीस 25 करोड़ रुपये बैठती है। इससे पहले सलमान खान ने बिग बॉस ओटीटी के वीकेंड का वार एपिसोड्स के लिए 24 करोड़ रुपये प्रति सप्ताह की फीस ली थी। अगर ये ताज़ा रिपोर्ट्स सही हैं, तो अब बिग बी ने फीस के मामले में सलमान खान को भी पीछे छोड़ दिया है और अब वो देश के सबसे महंगे टीवी होस्ट बन चुके हैं।

अमिताभ बच्चन साल 2000 में टीवी क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) की शुरुआत से ही इसकी पहचान बने हुए हैं। हालांकि केवल KBC के तीसरे सीज़न में शाहरुख़ खान ने इसकी मेज़बानी की थी। इस शो में इतने लंबे समय से उनके जुड़ाव और लोकप्रियता को देखते हुए, बिग बी की भारी-भरकम फीस पूरी तरह से जायज़ भी लगती है।

अगर अन्य प्रोजेक्ट्स की बात करे तो अमिताभ बच्चन को हाल ही में सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘वेट्टैयन’ में देखा गया, जो फर्जी एनकाउंटर्स जैसे एक गंभीर विषय पर बनी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

About Author

Photo of author
मैंने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रही हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखती हूं।