Weather Update : MP के अधिकतर जिलों के लिए बारिश का अलर्ट , सबसे ज्यादा असर इन जिलों में दिखेगा!

Published On -

Heavy rain in Madhya Pradesh

पिछले कई दिनों से मूसलाधार बारिश से परेशान मध्य प्रदेश के लिए आज रविवार का दिन थोड़ी राहत भरा हो सकता है। क्योंकि मौसम विभाग के मुताबिक आज मध्य प्रदेश में कहीं पर भी तेज बारिश या फिर अति भारी बारिश का अलर्ट नहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक जो सिस्टम पिछले कई दिनों से खासतौर से पूर्वी मध्य प्रदेश और ग्वालियर चंबल संभाग यानी उत्तरी मध्य प्रदेश में जोरदार बारिश करवा रहा था। अब वो सिस्टम धीरे-धीरे कमजोर पड़ रहा है।

दूसरी तरफ यही सिस्टम अब पश्चिम की ओर यानी जो मध्य प्रदेश का मालवा-निमाड़ इलाका है या फिर मध्य भारत का इलाका है उस तरफ शिफ्ट हो रहा है। जिसकी वजह से आने वाले दिनों में वहां बारिश हो सकती है। 

रविवार 20 जुलाई को तो मौसम विभाग के मुताबिक आज पूरे मध्य प्रदेश में कहीं पर भी भारी बारिश या अति भारी बारिश होने का अनुमान नहीं है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आज मध्य प्रदेश के लगभग सभी जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने यह भी साफ़ किया है कि रविवार को राजधानी भोपाल समेत पश्चिमी मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम खुला रह सकता है। आसमान साफ़ रह सकता है और धूप भी निकल सकती है। 

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के एक बड़े हिस्से में पिछले कई दिनों से मूसलाधार बारिश का दौर था। रोजाना अति भारी बारिश या भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग की तरफ से जारी किया जा रहा था। लेकिन आज को लेकर के मौसम विभाग ने कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। लगभग 20 दिनों के बाद ऐसी स्थिति बनी है जब मध्य प्रदेश के किसी भी जिले के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट या येलो अलर्ट जारी ना किया हो।

दरअसल मध्य प्रदेश के ऊपर से जो ट्रफ लाइन गुजर रही है और निम्न दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में बना हुआ था उसकी वजह से ही मध्य प्रदेश में बारिश का ये स्ट्रांग सिस्टम था। यही वजह है कि मध्य प्रदेश का विंध्यांचल, बुंदेलखंड, ग्वालियर-चंबल संभाग और  महाकौशल के क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश हो रही थी। 

लेकिन मध्य प्रदेश की सबसे ज्यादा उपजाऊ माने जाने वाले मालवा-निमाड़ में मानसून की बेरुखी ने लोगों को अभी भी परेशान किया हुआ है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान की माने तो आज भी पश्चिमी मध्य प्रदेश के लोगों को खासतौर से मालवा-निमाड़ के लोगों को अच्छी बारिश का इंतजार ही करना होगा। फिलहाल ऐसा कोई सिस्टम पश्चिमी मध्य प्रदेश के ऊपर नहीं बना है जो वहां पर तेज बारिश कर सके।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

About Author

Photo of author
वर्ष 2007 में जबलपुर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पोस्‍ट ग्रैजुएट डिप्‍लोमा किया है। अध्‍ययन के बाद मैंने जबलपुर में एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में लम्बे समय तक कार्य किया। वर्तमान में मैं न्यूज़ मध्य प्रदेश डिजिटल की इंदौर कार्यालय में बतौर सीनियर सब-एडिटर कार्यरत हूं।