अगर आप गाड़ियों के शौकीन हैं और नई गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं? लेकिन आपका बजट सिर्फ ₹12 लाख तक का है। लेकिन जरा सोचिए अगर आपको बेस्ट माइलेज, जबरदस्त फीचर्स और फाइव स्टार सेफ्टी एक कार में ₹12 लाख के अंदर मिल जाए तो।
अगर आप सोचते हैं यह मुमकिन नहीं है तो यह खबर आपके लिए ही है। हम इस खबर में आपकी जेब भी बचाएंगे और आपको बताएंगे साल 2025 की टॉप पांच गाड़ियां जो देंगी ₹12 लाख में रियल वैल्यू फॉर मनी।
अगर बात करें सबसे लोकप्रिय कारों के विकल्प की तो इस समय सबकी जुबान पर Hyundai Creta, Toyota urban Cruiser, Hyryder और Mahindra Thar Roxx का नाम है। इन ट्रेंडिंग गाड़ियों की कीमत ₹12 लाख से शुरू होती है।
Hyundai Creta (ह्युंडई क्रेटा)

सबसे पहले जानते हैं Hyundai Creta के बारे में ।Hyundai Creta की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 11.11 लाख से शुरू हो रही है। यह गाड़ी एसयूवी में फीचर्स और स्पेस पे बेस्ट होती है। Hyundai Creta सिक्स स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में आती है ।
Toyota Urban Cruiser Hyryder (टोयोटा अर्बन क्रूजर हाई राइडर)

फिर आती है Toyota अर्बन क्रूजर हाई राइडर। इस कार की कीमत 11.34 लाख से शुरू होती है। इस गाडी में आपको हाइब्रिड विकल्प भी मिलता है। Toyota urban Cruiser Hyryder एक पांच सीटर कॉम्पैक्ट एयर यूजर है। इसमें 9 इंच का स्मार्ट प्ले कास्ट टच स्क्रीन इन्फोर्मटिवे सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, वेंटिलेटेड लेदर सीट्स, 360° कैमरा और हेड अप डिस्प्ले जैसे फीचर्स शामिल हैं।
Mahindra Thar Roxx (महिंद्रा थार रॉक्स)

लिस्ट में अगली गाड़ी है Mahindra Thar Roxx की। जिसकी कीमत शुरू होती है 12.99 लाख से। यह एक पांच सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसमें कई आधुनिक फीचर्स हैं और दमदार इंजन विकल्प देता है। यह दो व्हीलर ड्राइव और चार व्हील ड्राइव दोनों विकल्पों में मौजूद है। इसके साथ ही इसमें पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्प भी मिलते हैं। अगर आप ऑफ रोडिंग के शौकीन हैं तो आपके लिए यह परफेक्ट चॉइस हो सकती है।
Honda Elevate (हौंडा एलिवेट)

अगर हम कंफर्ट और माइलेज की बात करें तो 12 लाख के बजट में दो गाड़ियां और मौजूद हैं। पहली है Honda Elevate जिसकी एक्स शोरूम कीमत है 11.91 लाख। इसके बाद यह टॉप मॉडल के रूप में 16.93 लाख तक जाती है। यह आरामदायक सस्पेंशन और पेट्रोल इंजन के साथ आती है।
Maruti Grand Vitara (मारुती ग्रैंड विटारा)

फिर आती है Maruti Grand Vitara जिसकी कीमत है 11.14 लाख की। इस गाड़ी का बेहद अच्छा माइलेज और फीचर्स है। यह एसयूवी 34 वेरिएंट में उपलब्ध है जिसमें सिग्मा बेस मॉडल है और अल्फा प्लस हाइब्रिड सीवीटी डीटी टॉप मॉडल है।
Tata Nexon (टाटा नेक्सॉन)

अगर आप गाड़ी सेफ्टी फोकस होकर देख रहे हैं तो Tata Nexon आपके लिए एक विकल्प हो सकता है। इसकी एक्स शोरूम कीमत की बात करें तो ₹8 लाख से शुरू होती है और 15.60 लाख तक जाती है। यह गाड़ी अपने स्टाइलिश डिज़ और दमदार प्रदर्शन के लिए जानी जाती है। इस गाड़ी को क्रैश टेस्ट में 5 स्टार का स्कोर है ।
Maruti Suzuki Dzire (मारुती स्विफ्ट डिजायर)

वहीं दूसरी गाड़ी है Maruti Suzuki Dzire जिसकी कीमत 6.84 लाख से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 10.19 लाख तक जाती है। यह एक लोकप्रिय सेडान कार है जिसमें कई आधुनिक फीचर्स दिए जाते हैं। इसमें 360° कैमरा, हिल हेड सिस्टम और 15 और 1 1/2 इंच के अलॉय व्हील जैसे फीचर्स मौजूद हैं। यह कार 1.2 L पेट्रोल इंजन और सीएनजी इंजन के इसमें आपको विकल्प मिलते है जो 24.79 kmpl तक माइलेज देती है।