कभी सोचा है कि एक ही सफर में प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या, बाबा विश्वनाथ की वाराणसी, गंगासागर, पूरी का जगन्नाथ मंदिर और कोणार्क का सूर्य मंदिर यह सब जगहें देखना संभव है। वह भी बिना जेब पर भारी पड़े आसान ईएमआई (EMI) में भुगतान करके? जी हाँ, भारतीय रेलवे आपके लिए लेकर आया है एक ऐसा ही स्पेशल टूर पैकेज जो आस्था, दर्शन और अनुभवों से भरपूर है।

कब शुरू होगी यात्रा?
आईआरसीटीसी (IRCTC) ने भारत गौरव ट्रेन के जरिए इस साल 2025 के सितंबर महीने में एक भव्य धार्मिक यात्रा का आयोजन किया है। यह धार्मिक यात्रा इस साल 13 से 22 सितंबर तक चलेगी। इस 9 रात और 10 दिन के टूर में आपको कई धार्मिक स्थलों के दर्शन करने का मौका मिलेगा। जिसमें गया, पूरी का जगन्नाथ मंदिर, कोलकाता का काली मंदिर, गंगा सागर, बाबा वैजनाथ धाम, काशी विश्वनाथ और अयोध्या भी शामिल है।
यात्रा की शुरुआत कहा से?
आईआरसीटीसी (IRCTC) के इस टूर की शुरुआत आगरा कैंट से होगी। आप बीच में ग्वालियर, झांसी, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या और बनारस जैसे स्टेशन से चढ़ और उतर भी सकते हैं। इस यात्रा की सबसे खास बात यह है कि इस पूरी यात्रा का खर्च आप ईएमआई (EMI) यानी कि आसान किश्तों से चुका भी सकते हैं। जिससे आप आराम से सफर का आनंद भी ले पाएंगे और आपकी जेब पर एक साथ कोई भी बोझ नहीं पड़ेगा।
यात्रा के पैकेज
अब बात करते हैं इस यात्रा के पैकेज यानि किराए की। सबसे शुरुआती है इकोनमी पैकेज, जिसकी कीमत 18460 रूपये है। इकोनमी पैकेज में आपको स्लीपर क्लास नॉन एसी कोच और स्लीपर क्लास नॉन एसी होटल शामिल रहेगा ।
दूसरा पैकेज है स्टैंडर्ड पैकेज जो 30480 रपये से शुरू हो रहा है। इस पैकेज में आपको थर्ड एसी, और रुकने के लिए एसी होटल शामिल होगा।
इसके बात कंफर्ट पैकेज की बात करें तो इसकी कीमत है 40300 रूपये। इस पैकेज में आपको सेकंड एसी प्रीमियम सुविधाओं के साथ मिलेगा। इसके अलावा इस आईआरसीटीसी (IRCTC) पैकेज में ट्रेन से यात्रा, होटलों में ठहराव, बस से लोकल दर्शन और तीनों समय का स्वादिष्ट खाना खाने का मौका भी आपको मिलेगा।
यात्रा बुक कैसे करे?
इस की बुकिंग एकदम आसान है। आप सबसे पहले आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट irctctourism.com पर जाएं और यहाँ से आसानी से यह टूर बुक कर सकते है। इसके साथ ही अधिक टूर पैकेज, स्टॉप, टाइम शेडूयल समेत अन्य कई जरूरी जानकारियों के लिए आप चाहें तो मोबाइल नंबर 9236391908, 8287930908 और 8171795153 पर संपर्क भी कर सकते हैं। आपको बता दें कि सभी नंबर रेलवे की ओर से मुहैया कराए गए हैं।
तो अगर आप इस यात्रा का आनंद लेना चाहते है तो जल्दी करें क्योंकि सीट सीमित है और बुकिंग पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर रखी गई है। इस बार कोई और प्लान ना बने उससे पहले यह यात्रा बना लें।