Saiyaara Box Office: अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, की इतनी कमाई

Published On -

सैयारा

हाल ही में रिलीज़ हुई बॉलीवुड रोमांटिक ड्रामा फ़िल्म “सैयारा” ने अपने ओपनिंग वीकेंड में ही ट्रेड सर्कल्स को  चौंका दिया है। शुक्रवार को रिलीज़ हुई इस फ़िल्म को लेकर दर्शको ने एडवांस बुकिंग्स को लेकर जबरदस्त क्रेज़ दिखाया था, और इसके बाद इसे फिल्म क्रिटिक्स और दर्शकों से भी बेहद शानदार रिव्यूज़ भी मिले हैं। यह फ़िल्म भारत और विदेशों में बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है।

ताज़ा अपडेट के अनुसार, “सैयारा” ने अपने पहले तीन दिनों के वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर ₹109.25 करोड़ से अधिक की ग्रॉस कमाई की है। इसमें से ₹97 करोड़ की कमाई घरेलू बॉक्स ऑफिस से हुई है, जबकि ₹12.5 करोड़ का कलेक्शन ओवरसीज़ मार्केट्स से आया है। गौरतलब है कि फ़िल्म की सोमवार की बुकिंग्स भी काफ़ी उत्साहजनक हैं, और अब उम्मीद की जा रही है कि इस वीकेंड तक फिल्म ₹200 करोड़ क्लब में एंट्री कर लेगी, और आगे चलकर ₹300 करोड़ क्लब की ओर भी तेज़ी से बढ़ेगी।

डेब्यू एक्टर अहान पांडे और अनीत पड्डा इस फ़िल्म की जबरदस्त सफलता के चलते रातोंरात स्टार बन गए हैं। सैयारा का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है और इसे यशराज फ़िल्म्स के बैनर तले बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा ने डिस्ट्रीब्यूट किया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

About Author

Photo of author
मैंने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रही हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखती हूं।