हांगकांग से दिल्ली आई एअर इंडिया फ्लाइट से उतर रहे थे यात्री, तब ही लग गई आग

Published On -

air india delhi fire

मंगलवार दोपहर को दिल्ली एयरपोर्ट पर एक एयर इंडिया विमान में लैंडिंग के बाद सहायक पावर यूनिट (APU) में आग लग गई। राहत की बात यह रही कि विमान में सवार सभी यात्री और क्रू मेंबर्स सुरक्षित बाहर निकल आए और किसी को कोई चोट नहीं पहुंची।

एयरलाइन के प्रवक्ता ने बताया, “फ्लाइट AI 315, जो 22 जुलाई 2025 को हांगकांग से दिल्ली आ रही थी, उसके लैंडिंग और गेट पर पार्क होने के तुरंत बाद APU में आग लग गई। यह घटना उस समय हुई जब यात्री विमान से उतरना शुरू कर चुके थे। सिस्टम डिज़ाइन के अनुसार APU स्वचालित रूप से बंद हो गया।”

एयर इंडिया के अनुसार, आग की वजह से विमान को कुछ नुकसान पहुँचा है, लेकिन सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सामान्य रूप से बाहर निकल गए और सभी सुरक्षित हैं।

प्रवक्ता ने आगे बताया, “विमान को जांच के लिए ग्राउंड कर दिया गया है और इस घटना की सूचना नियामक एजेंसी को भी दे दी गई है।”

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

About Author

Photo of author
वर्ष 2007 में जबलपुर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पोस्‍ट ग्रैजुएट डिप्‍लोमा किया है। अध्‍ययन के बाद मैंने जबलपुर में एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में लम्बे समय तक कार्य किया। वर्तमान में मैं न्यूज़ मध्य प्रदेश डिजिटल की इंदौर कार्यालय में बतौर सीनियर सब-एडिटर कार्यरत हूं।