भोपाल: कक्षा 12 के परिणाम घोषित करने के बाद, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अब कक्षा 10 के परिणाम भी जारी कर दिए हैं।
कक्षा 10 में मध्य प्रदेश में इस बार 92.71 छात्रों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की है । मध्य प्रदेश से कुल 1,15,645 छात्रों ने कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा दी थी, जिनमें से 1,07,211 छात्र पास हुए हैं ।
इस बार लड़कों का रिजल्ट 91.32% रहा, जबकि लड़कियों ने एक बार फिर बेहतर प्रदर्शन करते हुए 94.40% सफलता हासिल की है । मध्य प्रदेश में कक्षा 10वी के लिए कुल 1,506 स्कूल CBSE से संबद्ध हैं । इस वर्ष की परीक्षाओं के लिए राज्यभर में 493 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे ।
छात्र अपना रिजल्ट इन आधिकारिक वेबसाइट्स पर देख सकते हैं
CBSE किसी भी छात्र की मेरिट लिस्ट या टॉपर्स की घोषणा नहीं करता है । साथ ही बोर्ड ने सभी स्कूलों और संस्थानों को भी निर्देश दिए हैं कि वे किसी भी छात्र को स्कूल या जिले का टॉपर न घोषित करें ।
हालांकि परिणाम ऑनलाइन उपलब्ध हैं, लेकिन ये मार्कशीट की केवल अस्थायी कॉपी होती हैं । छात्रों को अपनी मूल अंकसूची( Original Marksheet) संबंधित स्कूल से ही प्राप्त करनी होगी, जो आगे की पढ़ाई और सरकारी कार्यों में जरूरी होगी ।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत छात्रों को अपने प्रदर्शन को बेहतर करने के लिए अधिक अवसर दिए जा रहे हैं । जो छात्र दो विषयों तक फेल हुए हैं, वे सप्लीमेंट्री( पूरक) परीक्षा में शामिल हो सकते हैं । इसके अलावा, जो छात्र अपने अंकों में सुधार करना चाहते हैं, वे भी इन परीक्षाओं में भाग ले सकते हैं ।
कक्षा 10वी की पूरक परीक्षाएं जुलाई 2025 के पहले या दूसरे सप्ताह में आयोजित की जाएंगी । ये परीक्षाएं उन्हीं विषयों और पाठ्यक्रम पर आधारित होंगी, जो मुख्य परीक्षा के दौरान लागू थे।