इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की महिला क्रिकेट टीम का ऐलान: शेफाली वर्मा ODI टीम से बाहर

Published On -

indian women cricket team

शेफाली वर्मा को एक बार फिर वनडे टीम में शामिल नहीं किया गया है। हालांकि उन्होंने घरेलू वनडे टूर्नामेंट में 12 मुकाबलों में 941 रन बनाए थे, इसके बावजूद उन्हें चयनकर्ताओं ने मौका नहीं दिया। उनके साथ हरलीन देओल को भी वनडे टीम में शामिल नहीं किया गया है। हालांकि, दोनों खिलाड़ी टी20 सीरीज़ में खेलेंगी। वनडे टीम में प्रतिभा रावल और तेजल हसबनीस को मौका मिला है।

22 जुलाई तक चलेगी सीरीज़

सीरीज़ की शुरुआत 28 जून को भारत और इंग्लैंड महिला टीमों के बीच पहले टी20 मुकाबले से होगी। यह मैच भारतीय समयानुसार रात 7 बजे नॉटिंघम में शुरू होगा। इसके बाद बाकी चार टी20 मुकाबले 1, 4, 9 और 12 जुलाई को खेले जाएंगे, जो रात 11 बजे शुरू होंगे। वहीं, तीन वनडे मैच 16, 19 और 22 जुलाई को खेले जाएंगे। दूसरा वनडे दोपहर 3:30 बजे और बाकी दोनों शाम 5:30 बजे से शुरू होंगे।

दोनों टीमें ODI वर्ल्ड कप की तैयारी में जुटी हैं

भारत और इंग्लैंड की महिला टीमें इस साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी में जुटी हैं। हाल ही में भारतीय टीम ने श्रीलंका में साउथ अफ्रीका और मेज़बान टीम के खिलाफ एक ट्राई सीरीज़ खेली थी। फाइनल में श्रीलंका को हराकर भारत ने खिताब जीता। अब लगभग डेढ़ महीने बाद टीम इंग्लैंड में दोनों फॉर्मेट्स की सीरीज़ खेलेगी।

पुरुष टीम भी जाएगी इंग्लैंड

भारत की पुरुष टीम भी 20 जून से इंग्लैंड दौरे पर जाएगी। वहां वह 5 टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलेगी। दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से, तीसरा 10 जुलाई से, चौथा 23 जुलाई से और पांचवां 31 जुलाई से शुरू होगा। यानी महिला टीम का दौरा पुरुष टीम के चौथे टेस्ट से पहले ही खत्म हो जाएगा।

इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टीम:

टी20 टीम:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्ज़, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरनी, सुची उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गवड, सायली सातघरे।

वनडे टीम:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिभा रावल, जेमिमा रॉड्रिग्ज़, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), तेजल हसबनीस, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरनी, सुची उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गवड, सायली सातघरे।

About Author

Photo of author
मैं एक लेखक जो अपनी कलम से विचारों को साकार करता है। मुझे लगता है कि शब्दों में वो जादू है जो समाज को बदल सकता है, और यही मेरा मकसद है - सही बात को सही ढंग से लोगों तक पहुँचाना। मेरे लिए हर कहानी, हर विचार एक मौका है दुनिया को कुछ नया देने का।