मुंबई में एअर इंडिया का विमान रनवे से फिसला: भारी बारिश के कारण लैंडिंग के समय हादसा; 3 टायर फटे

Published On -

mumbai air india flight

मुंबई: सोमवार को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक बड़ा हादसा टल गया, जब कोच्चि से आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI2744 भारी बारिश के बीच रनवे से फिसल गई। हालांकि राहत की बात यह रही कि सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

एयर इंडिया के प्रवक्ता के अनुसार, एयर इंडिया की फ्लाइट AI2744, जो 21 जुलाई 2025 को कोच्चि से मुंबई आ रही थी। विमान के लैंडिंग के दौरान भारी बारिश हो रही थी, जिसके कारण विमान रनवे से फिसल गया। हालांकि पायलट ने सतर्कता दिखाते हुए विमान को सुरक्षित टैक्सीवे तक पहुंचा दिया और सभी यात्री व क्रू मेंबर्स को सुरक्षित उतार लिया गया। फिलहाल विमान की तकनीकी जांच की जा रही है और उसे आगे की उड़ान से हटाते हुए ग्राउंड कर दिया गया है।

खबरों के मुताबिक, इस हादसे के दौरान विमान की ज़ोरदार लैंडिंग के कारण एयरपोर्ट के मुख्य रनवे को नुकसान पहुंचा है। जिसका मरम्मत का कार्य फिलहाल जारी है। सूत्रों के हवाले से बताया कि लैंडिंग के समय विमान के तीन टायर फट गए और इंजन को भी नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आपातकालीन टीमों को तैनात किया गया है।

छतिग्रस्त विमान की तस्वीरें:

छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) के प्रवक्ता ने कहा, “कोच्चि से आ रहा एक विमान 21 जुलाई 2025 को सुबह 09:27 बजे रनवे से फिसल गया। CSMIA की इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम को तुरंत एक्टिव किया गया और स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया।”

प्रवक्ता ने आगे बताया, “सभी यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित हैं। हवाई अड्डे के मुख्य रनवे 09/27 को हल्का नुकसान पहुंचा है। संचालन को सुचारु बनाए रखने के लिए सेकेंडरी रनवे 14/32 को सक्रिय कर दिया गया है। छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) में सुरक्षा हमेशा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रहती है।”

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

About Author

Photo of author
वर्ष 2007 में जबलपुर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पोस्‍ट ग्रैजुएट डिप्‍लोमा किया है। अध्‍ययन के बाद मैंने जबलपुर में एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में लम्बे समय तक कार्य किया। वर्तमान में मैं न्यूज़ मध्य प्रदेश डिजिटल की इंदौर कार्यालय में बतौर सीनियर सब-एडिटर कार्यरत हूं।