Bangladesh Plane Crash: ढाका: सोमवार, 21 जुलाई को बांग्लादेश की राजधानी ढाका के पास बांग्लादेश एयर फोर्स (BAF) के एक ट्रेनर विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 19 लोगों की मौत हो गई है और 164 इस हादसे में लोग घायल हुए हैं। जिनमें से 83 का इलाज ढाका के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह हादसा उस वक्त हुआ जब बांग्लादेश एयर फोर्स का चीन निर्मित एफ-7 ट्रेनर विमान ढाका के उत्तरा इलाके में स्थित माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज के परिसर में आकर गिर पड़ा। मृतकों में 16 छात्र, दो शिक्षक और विमान का पायलट भी शामिल हैं।
सरकारी सूत्रों के अनुसार, कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटनास्थल से आई भयावह तस्वीरों और वीडियो में तबाही का मंजर साफ दिखाई दे रहा है। घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य अभी चल रहा है।
Horrific visuals from Dhaka in Bangladesh as an aircraft crashes into a college. Bangaldesh Air Force F7 BGI Training aircraft crashed today at the Uttara Milestone College in Dhaka. F7 BGI is a Chinese aircraft. Rescue ops are underway as reports say 1 killed, over 30 injured. pic.twitter.com/oVC2Pa4VUE
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) July 21, 2025
हादसे के वक्त स्कूल में क्लास चल रही थी। विमान ने स्थानीय समयानुसार दोपहर 1:06 बजे (GMT 07:06) उड़ान भरी थी। जैसे ही हादसा हुआ, स्कूल के शिक्षकों और स्टाफ ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए शुरुआती बचाव कार्य शुरू किया, इसके बाद सेना और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। विमान तीन मंजिला स्कूल बिल्डिंग के सामने वाले हिस्से से टकराया, जिससे कई छात्र अंदर ही फंसे रह गए।
मुहम्मद यूनुस की प्रतिक्रिया
बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने इस भीषण हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि सरकार दुर्घटना के कारणों की जाँच कराएगी और इस हादसे में प्रभावितों को हर संभव मदद दी जाएगी।
उन्होंने कहा, “इस दुर्घटना में वायु सेना, छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों और माइलस्टोन स्कूल एवं कॉलेज के कर्मचारियों तथा अन्य लोगों को जो क्षति हुई है, उसकी भरपाई नहीं की जा सकती। यह देश के लिए अत्यंत दुःख की बात है।”
मंगलवार को राष्ट्रीय शोक दिवस घोषित किया गया है।