BH सीरीज; नाम ट्रांसफर का विकल्प बंद होने से प्रदेश में वाहन मालिक नहीं बेच पा रहे गाड़ी

Published On -

प्रदेश में भारत सीरीज BH सीरीज (बीएच) रजिस्ट्रेशन वाले वाहनों को आए करीब तीन साल हो चुके हैं, लेकिन अब इन्हें बेचने में वाहन मालिकों को परेशानी आ रही है । दरअसल, परिवहन विभाग के सिस्टम पर नाम ट्रांसफर का विकल्प ही उपलब्ध नहीं है। ऐसे में जो लोग अपनी गाड़ी बेचकर नई गाड़ी लेना चाहते हैं, वे अटके हुए हैं। अकेले इंदौर में इस सीरीज में 4 हजार से अधिक कारें रजिस्टर्ड हैं। 

ट्रांसपोर्ट विशेषज्ञों के अनुसार, यदि कोई बीएच वाहन किसी सामान्य व्यक्ति को बेचना चाहता है, तो उसका पुराना नंबर सरेंडर कर नया नंबर जारी होता है। नए मालिक को पूरे 15 साल का टैक्स भरना पड़ता है। इस पर भी केंद्र सरकार के वाहन पोर्टल पर अभी तक बीएच सीरीज के वाहन को आम लोगों को बेचने का विकल्प उपलब्ध नहीं है। यहां तक कि पात्र व्यक्ति द्वारा पात्र व्यक्ति को ट्रांसफर करने की लिंक भी काम नहीं कर रही है।

ऐसी ही समस्या बैंककर्मी बंसत जैन को भी आ रही है। जैन का कहना है कि, अपनी कार को बेच कर नई कार लेना चाहता हूं, लेकिन सिस्टम पर कार के नाम ट्रांसफर का विकल्प ही नहीं आ रहा है।

इस बारे में जब RTO प्रदीप शर्मा से बात की तो उनका कहना है कि, इस मामले को लेकर शिकायतें आ रही हैं। ट्रांसफर विकल्प और टैक्स गणना से जुड़े मुद्दों पर मुख्यालय से चर्चा चल रही है। जल्द ही समाधान निकलेगा ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

About Author

Photo of author
खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था का भागीदार भी हूँ। इसे बदलने का एक तलबगार भी हूँ।। दीवाना ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे का यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 18 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)