2025 के बड़े Crypto Scams: ByBit, Coinbase, CoinDCX से लेकर WazirX तक सामने आए

Published On -

Crypto Scams: सोचिए आप सुबह उठे और आपके क्रिप्टो वॉलेट (Crypto Wallet) से करोड़ों गायब हो चुके हो। ना कोई कॉल आया हो ना ओटीपी और अब वह पैसा वापस लाना किसी सपने जैसा लगता है। साल 2025 में यह सिर्फ डरावना सपना नहीं रहा, बल्कि यह एक हकीकत बन चुका है। आज हम आपको बतायेगे साल 2025 में क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) साइबर अटैक्स (Cyber Attacks) द्वारा हुए नुकसान के बारे में। कितने घोटाले हुए? कितना पैसा लूटा और शिकायत करने के विकल्प क्या हैं? 

साल 2025 अब तक का सबसे बड़ा क्रिप्टो हाईस्ट ईयर बन गया है। सिर्फ 6 महीनों में दुनिया भर में 2.47 बिलियन से ज्यादा का क्रिप्टो चोरी हो चुका है। चैनालिसिस की रिपोर्ट बताती है कि नुकसान साल 2024 के मुकाबले 100% ज्यादा है। कंफर्म्ड अनरिकवर्ड लॉस की बात करें तो यह 2.29 बिलियन बताया जा रहा है और सिर्फ फिशिंग अटैक ने 6 महीने में $395 मिलियन डकार लिए हैं। 

सबसे बड़े साइबर थीफ में यह घटनाएं शामिल हैं: 

पहली है बायबिट (ByBit) हैक। फरवरी साल 2025 में बायबिट (ByBit) को करीब $.5 अरब डॉलर तक का नुकसान हुआ था। एक हैकर ने उनके ऑफलाइन इथेरियम वॉलेट (ETH Vault) तक पहुंच बना ली थी। बिटकॉइन (Bitcoin) के बाद इथेरियम (ETH) दुनिया की दूसरी सबसे महंगी क्रिप्टो करेंसी है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस हमले के पीछे नॉर्थ कोरिया का लेज़ारस ग्रुप (Lazarus Group) शामिल है। 

दूसरा है कॉइन बेस का मामला। 2025 मई में कॉइन बेस ने बताया एक अंदरूनी डाटा लीक और कर्मचारियों की मिलीभगत से उन्हें $40 करोड़ तक का नुकसान हुआ। कंपनी ने हैकर्स को $2 करोड़ की फिरौती देने से इंकार भी कर दिया। 

तीसरा है WazirX । पिछले साल भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंज WazirX ने $23 करोड़ की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पता चला कि चोरी एक थर्ड पार्टी ट्रांजैक्शन इंटरफेस में कमी के कारण हुई है। यह कमी इंडियन कंपनी के लिए सबसे बड़ा क्रिप्टो हमला था। चोरी किए गए पैसे को टर्नडो कैश नाम के क्रिप्टो मिक्सर का उपयोग करके ठिकाने लगाया गया। बता दें कि क्रिप्टो मिक्सर एक ऐसा टूल है जो क्रिप्टो ट्रांजैक्शन को ट्रैक करना मुश्किल बना देता है। 

चौथा है CoinDCX हैक। इसमें जुलाई साल 2025 को एक साइबर हमला हुआ था। इस हमले में कंपनी को $4.4 करोड़ यानी करीबन 370 करोड़ रूपये का नुकसान झेलना पड़ा। कॉइन डीसीएक्स के को-फाउंडर नीरज खंडेलवाल और सुमित गुप्ता ने अलग-अलग पोस्ट में इस बात की पुष्टि भी की। 

साल 2025 में सबसे ज्यादा हमले ह्यूमन साइकोलॉजी और एक्सेस कंट्रोल फ्लॉस के जरिए हुए। वॉलेट कॉम्प्रोमाइज अलोन ने लगभग 1.7 बिलियन का नुकसान पहुंचाया। वहीं हेकिंग की रिपोर्ट कहती है कि 59% लॉसेस केवल एक्सेस मिस मैनजमेंट से हुए हैं। फिशिंग ईमेल्स, फेक एयरड्रॉप्स और मिसलेनियस लिंक्स ने आम लोगों को सबसे ज्यादा चुना गया। 

क्रिप्टो फ्रॉड की रिपोर्ट कहा कर सकते हैं?

अगर आपके साथ ऐसा कुछ हुआ है या फिर आगे हो सकता है तो इनके लिए कुछ पोर्टल्स बनाए गए हैं जहां आप अपनी शिकायतें रिपोर्ट कर सकते हैं। 

जैसे पहला है सीईआरटी इन यानी इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम। इसको आपको रिपोर्ट करना होगा। यह भारत सरकार की एक नोडल एजेंसी है जो भारत के साइबर स्पेस की सुरक्षा के लिए बनाई गई है जिसके लिए जिम्मेदार है। इसका मुख्य उद्देश्य साइबर सुरक्षा घटनाओं से निपटना, साइबर खतरे का पता लगाना और उनकी जांच करना और भारतीय इंटरनेट डोमेन की सुरक्षा को मजबूत करना है। 

दूसरा है नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत करना। यह भारत सरकार की एक पहल है जो नागरिकों को विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों की सुरक्षा और गुमनाम रूप से रिपोर्ट करने के लिए एक सेंट्रलाइज्ड प्लेटफार्म प्रदान करती है। 

तीसरा यह कि अगर आपने किसी इंडियन एक्सचेंज यानी कि जैसे WazirX या फिर CoinDCX के जरिए ट्रेड किया है तो तुरंत उनकी सपोर्ट टीम से भी आप संपर्क कर सकते हैं। 

क्रिप्टो की दुनिया जितनी रोमांचक है उतनी ही खतरनाक भी। आपका वॉलेट आपका बैंक है और उसका पासवर्ड आपका गेटकीपर। स्टे स्मार्ट, स्टे अलर्ट।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

About Author

Photo of author
"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।