गुजरात ने दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से हराया, साई सुदर्शन ने ठोका शतक

Published On -

Gujarat Titans wins

आईपीएल में आज का दूसरे मैच में गुजरात टाइटंस (GT) ने एकतरफा मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 10 विकेट से हरा दिया। अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेले गए इस मैच में साई सुदर्शन ने 108 रन की धुआँधार पारी खेली, वही कप्तान शुभमन गिल ने भी 93 नाबाद रन बनाए। इन दोनों की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत गुजरात ने यह मैच आसानी से जीत लिए। टॉस जीतने के बाद गुजरात टाइटंस ने पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया था।

दिल्ली कैपिटल्स की पारी

20 ओवर के बाद दिल्ली ने 199 रन बनाये। दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा रन KL राहुल ने बनाये। राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा। आज राहुल ने 65 गेंदों पर 4 छक्के और 14 चौके लगते हुआ 112 रन की शानदार पारी खेली 

फ़ाफ डु प्लेसिस फिर एक बार असफल रहे। फ़ाफ डु प्लेसिस ने आज सिर्फ 5 रन बना सके, उन्हें सिराज ने अरशद खान के हाथो कैच आउट करवाया। अभिषेक पोरेल 30 रन बनाकर आउट हुए। के एल राहुल ने आज एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। 

गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने आज टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। प्ले-ऑफ़ में पहुंचने के लिए दिल्ली को आज का मैच हर हाल में जीतना होगा, जबकि गुजरात टाइटंस अगर आज मैच जीतती है तो उसका प्ले-ऑफ़ में जाना तय हो जायेगा।

प्लेइंग-11

दिल्ली कैपिटल्स

अक्षर पटेल (कप्तान), फ़ाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, समीर रिज़वी, के. एल. राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अशुतोष शर्मा, विपराज़ निगम, थंगारासु नटराजन, कुलदीप यादव, मुस्तफ़िज़ुर रहमान, 

इम्पैक्ट प्लेयर: त्रिपुर्ण विजय, माधव तिवारी, करुण नायर, सेदीक़ुल्लाह अतल और दुश्मंथा चमीरा

गुजरात टाइटंस

शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेर्फ़ान रदरफ़ोर्ड, शाहरुख़ ख़ान, राहुल तेवतिया, राशिद ख़ान, कागिसो रबाडा, अर्शद ख़ान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

इम्पैक्ट प्लेयर:: साई सुदर्शन, वॉशिंगटन सुंदर, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत और दासुन शनाका

About Author

Photo of author
मैं एक लेखक जो अपनी कलम से विचारों को साकार करता है। मुझे लगता है कि शब्दों में वो जादू है जो समाज को बदल सकता है, और यही मेरा मकसद है - सही बात को सही ढंग से लोगों तक पहुँचाना। मेरे लिए हर कहानी, हर विचार एक मौका है दुनिया को कुछ नया देने का।