आईपीएल में आज का दूसरे मैच में गुजरात टाइटंस (GT) ने एकतरफा मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 10 विकेट से हरा दिया। अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेले गए इस मैच में साई सुदर्शन ने 108 रन की धुआँधार पारी खेली, वही कप्तान शुभमन गिल ने भी 93 नाबाद रन बनाए। इन दोनों की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत गुजरात ने यह मैच आसानी से जीत लिए। टॉस जीतने के बाद गुजरात टाइटंस ने पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया था।
दिल्ली कैपिटल्स की पारी
20 ओवर के बाद दिल्ली ने 199 रन बनाये। दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा रन KL राहुल ने बनाये। राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा। आज राहुल ने 65 गेंदों पर 4 छक्के और 14 चौके लगते हुआ 112 रन की शानदार पारी खेली
𝙎𝙩𝙖𝙣𝙙 𝙪𝙥 𝙖𝙣𝙙 𝘼𝙥𝙥𝙡𝙖𝙪𝙙 👏
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2025
An innings of the highest caliber from KL Rahul 🫡
Updates ▶ https://t.co/4flJtatmxc #TATAIPL | #DCvGT | @DelhiCapitals | @klrahul pic.twitter.com/rV2aWxxJZk
फ़ाफ डु प्लेसिस फिर एक बार असफल रहे। फ़ाफ डु प्लेसिस ने आज सिर्फ 5 रन बना सके, उन्हें सिराज ने अरशद खान के हाथो कैच आउट करवाया। अभिषेक पोरेल 30 रन बनाकर आउट हुए। के एल राहुल ने आज एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया।
𝗪𝗢𝗪 🤯
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2025
KL Rahul is striking them sweet and long 😍
Updates ▶ https://t.co/4flJtatmxc #TATAIPL | #DCvGT | @DelhiCapitals | @klrahul pic.twitter.com/BqYZmgBvJi
गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने आज टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। प्ले-ऑफ़ में पहुंचने के लिए दिल्ली को आज का मैच हर हाल में जीतना होगा, जबकि गुजरात टाइटंस अगर आज मैच जीतती है तो उसका प्ले-ऑफ़ में जाना तय हो जायेगा।
प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स
अक्षर पटेल (कप्तान), फ़ाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, समीर रिज़वी, के. एल. राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अशुतोष शर्मा, विपराज़ निगम, थंगारासु नटराजन, कुलदीप यादव, मुस्तफ़िज़ुर रहमान,
इम्पैक्ट प्लेयर: त्रिपुर्ण विजय, माधव तिवारी, करुण नायर, सेदीक़ुल्लाह अतल और दुश्मंथा चमीरा
गुजरात टाइटंस
शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेर्फ़ान रदरफ़ोर्ड, शाहरुख़ ख़ान, राहुल तेवतिया, राशिद ख़ान, कागिसो रबाडा, अर्शद ख़ान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
इम्पैक्ट प्लेयर:: साई सुदर्शन, वॉशिंगटन सुंदर, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत और दासुन शनाका