रांची: झारखंड के देवघर जिले में मंगलवार तड़के एक भीषण सड़क दुर्घटना 18 कांवड़ियों की मौत हो गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना सुबह करीब 4:30 बजे मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया वन क्षेत्र के पास हुआ, जब कांवड़ियों से भरी एक बस की टक्कर सामने से आ रहे गैस सिलेंडर ले जा रहे एक ट्रक से हो गई। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि 18 कावड़ियों की मौके पर मौत के अलावा कई श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए।
VIDEO | Jharkhand: At least five Kanwariyas were killed and several injured in a road accident in Deoghar on Tuesday, a police officer said.
— Press Trust of India (@PTI_News) July 29, 2025
The incident took place when a bus carrying Kanwariyas collided with a vehicle transporting gas cylinders near Jamuniya forest under… pic.twitter.com/VZ28GC6qwH
दुमका ज़ोन के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) शैलेन्द्र कुमार सिन्हा ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस 32 सीटों वाली थी और उसमें श्रावण कांवड़ यात्रा में शामिल श्रद्धालु सवार थे। उन्होंने कहा कि अभी कई घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है, इसलिए मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। सभी घायलों को इलाज के लिए तुरंत नज़दीकी अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया है।
🚨 Another TRAGIC News 💔
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) July 29, 2025
18 Kanwariyas lost their lives after a bus collided with a truck carrying gas cylinders in Deoghar, Jharkhand 😢
Several others injured in the horrific crash. PRAYERS 🙏 pic.twitter.com/QFEgDHFBU5
जिला प्रशासन द्वारा बचाव और चिकित्सा अभियान की निगरानी के साथ आपातकालीन टीमों को अलर्ट पर रखा गया है।
इस दुखद हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, “मेरे लोकसभा क्षेत्र देवघर में श्रावण मास की पावन कांवड़ यात्रा के दौरान एक बस और ट्रक की टक्कर में 18 श्रद्धालुओं की जान चली गई। बाबा बैद्यनाथ इन परिवारों को यह दुख सहने की शक्ति दें।”
यह हादसा उस दिन हुआ जब देवघर के बाबाधाम मंदिर में श्रावण मास के तीसरे सोमवार के अवसर पर तीन लाख से अधिक श्रद्धालु एकत्र हुए थे। इस सड़क दुर्घटना के कारण का तत्काल पता नहीं चल सका है।