झारखंड के देवघर में कांवड़ियों की बस ट्रक से टकराई, 18 की मौत, जल चढ़ाने आए थे श्रद्धालु

Published On -

रांची: झारखंड के देवघर जिले में मंगलवार तड़के एक भीषण सड़क दुर्घटना 18 कांवड़ियों की मौत हो गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना सुबह करीब 4:30 बजे मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया वन क्षेत्र के पास हुआ, जब कांवड़ियों से भरी एक बस की टक्कर सामने से आ रहे गैस सिलेंडर ले जा रहे एक ट्रक से हो गई। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि 18 कावड़ियों की मौके पर मौत के अलावा कई श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए।

दुमका ज़ोन के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) शैलेन्द्र कुमार सिन्हा ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस 32 सीटों वाली थी और उसमें श्रावण कांवड़ यात्रा में शामिल श्रद्धालु सवार थे। उन्होंने कहा कि अभी कई घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है, इसलिए मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। सभी घायलों को इलाज के लिए तुरंत नज़दीकी अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया है।

जिला प्रशासन द्वारा बचाव और चिकित्सा अभियान की निगरानी के साथ आपातकालीन टीमों को अलर्ट पर रखा गया है।

इस दुखद हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, “मेरे लोकसभा क्षेत्र देवघर में श्रावण मास की पावन कांवड़ यात्रा के दौरान एक बस और ट्रक की टक्कर में 18 श्रद्धालुओं की जान चली गई। बाबा बैद्यनाथ इन परिवारों को यह दुख सहने की शक्ति दें।”

यह हादसा उस दिन हुआ जब देवघर के बाबाधाम मंदिर में श्रावण मास के तीसरे सोमवार के अवसर पर तीन लाख से अधिक श्रद्धालु एकत्र हुए थे। इस सड़क दुर्घटना के कारण का तत्काल पता नहीं चल सका है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

About Author

Photo of author
वर्ष 2007 में जबलपुर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पोस्‍ट ग्रैजुएट डिप्‍लोमा किया है। अध्‍ययन के बाद मैंने जबलपुर में एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में लम्बे समय तक कार्य किया। वर्तमान में मैं न्यूज़ मध्य प्रदेश डिजिटल की इंदौर कार्यालय में बतौर सीनियर सब-एडिटर कार्यरत हूं।