सोना-चांदी के भाव – 20 मई 2025: सोना ₹93,005 प्रति 10 ग्राम, चांदी ₹95,325 प्रति किलोग्राम

Published On -

सोना-चांदी के भाव

सोने और चांदी की कीमतें – 20 मई 2025 (Gold & Silver Prices Today, 20 May 2025) सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों में मिला-जुला रुख देखने को मिला। जहां एक तरफ घरेलू वायदा बाजार में गिरावट दर्ज की गई तो वैश्विक बाजारों में हल्की बढ़त दर्ज की गई। यह बढ़त अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग में मूडीज़ द्वारा की गई कटौती के बाद निवेशकों सुरक्षित की निवेश में बढ़ी मांग के चलते देखी गई।

MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर सोने-चांदी के भाव:

सोने के जून वायदा भाव प्रति 10 ग्राम ₹303 यानि 0.32% की गिरावट के साथ ₹93,005 पर बंद हुए।
चांदी के मई वायदा भाव प्रति किलोग्राम ₹370 यानि 0.39% की गिरावट के साथ ₹95,325 पर बंद हुए।

वैश्विक बाजार में सोने के भाव:

भारतीय बाज़ारो के विपरीत, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने के भाव में अच्छी तेजी देखने को मिली। स्पॉट गोल्ड 0.9% बढ़कर 3,229.51 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया (1715 GMT तक), जबकि अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स 1.5% की बढ़त के साथ 3,233.50 डॉलर पर बंद हुआ। दरअसल मूडीज़ ने अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग को “AAA” से घटाकर “AA1” कर दिया है। मूडीज़ ने बढ़ते हुए कर्ज और बढ़ती ब्याज लागत की वजह से क्रेडिट रेटिंग को कम किया है। अमेरिकी डॉलर के कमजोर होने और निवेशकों की सुरक्षित निवेश के विकल्पों की ओर बढ़ती मांग के चलते वैश्विक बाज़ारों में सोने के भावों में तेज़ी आई है।

“अमेरिका की डाउनग्रेडिंग को देखते हुए सोना निवेश के लिए एक सुरक्षित विकल्प है, फिलहाल सोने खरीदारी कर रखने वाला बाजार है।” — बॉब हैबरकोर्न, सीनियर मार्केट स्ट्रैटजिस्ट, RJO Futures

तकनिकी जानकारों का मानना है कि बाजार में अभी आगे भी उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने को $3,264 पर रेज़िस्टेंस और $3,140 पर अच्छा सपोर्ट मिल रहा है। एमसीएक्स (MCX) पर सोने (Gold) के लिए ₹92,750–₹92,200 का लेवल पर अच्छा सपोर्ट है, जबकि ₹93,850–₹94,400 के बीच के स्तर पर रेजिस्टेंस है। चांदी को ₹94,800–₹94,000 के बीच में सपोर्ट और ₹96,000–₹96,650 के बीच रेजिस्टेंस मिलने की संभावना है।

रूपये की स्थिति:

भारतीय रुपया (INR) भी कुछ हद तक मजबूत हुआ है। रूप्यता 0.18% की बढ़त के साथ 85.4625 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह रूपये में यह बढ़त घरेलू इक्विटी बाजार की मजबूती से मिली है। कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों से और व्यापार घाटे ने इस बढ़त को जरूर दायरे में सीमित किया है।

आने वाले समय का अनुमान:

बाजार विशेषज्ञों और विश्लेषकों का मानना है कि कीमती धातुएं, डॉलर इंडेक्स और रुपया आने वाले दिनों में भूराजनीतिक परिस्थितियों के चलते और वैश्विक बाजार में बदलाव के कारण अस्थिर बने रह सकते हैं।

भारत में प्रमुख शहरों में सोने की कीमतें (प्रति ग्राम) Retail Gold Prices Across Major Indian Cities (Per Gram):

शहर22 कैरेट सोना24 कैरेट सोना
मुंबई₹8,710₹9,502
दिल्ली₹8,725₹9,517
चेन्नई₹8,710₹9,502
कोलकाता₹8,710₹9,502
बेंगलुरु₹8,710₹9,502
केरल₹8,710₹9,502
पुणे₹8,710₹9,502

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

About Author

Photo of author
"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।