कौन हैं गोपाल इटालिया? जिन्होंने भाजपा के किरीट पटेल को विसावदर विधानसभा उपचुनाव में हराया

Published On -

कौन हैं गोपाल इटालिया?

अहमदाबाद: गुजरात की विसावदर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) के गोपाल इटालिया (Gopal Italia) ने जीत दर्ज की है। सोमवार (23 जून) को मतगणना पूरी होने के बाद गोपाल इटालिया ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार किरीट पटेल को 17,554 वोटों के भारी अंतर से हराया।

चुनाव आयोग ने जो आंकड़े जारी किये है उनके अनुसार, गोपाल इटालिया को कुल 75,942 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी किरीट पटेल को 58,388 वोट प्राप्त हुए। चुनाव के ये नतीजे 21 राउंड की मतगणना के बाद के है।
गुजरात की यह विधानसभा सीट दिसंबर 2023 में उस समय खाली हुई थी, जब तत्कालीन AAP विधायक भूपेंद्र भायाणी ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देकर BJP का दामन थाम लिया था।

गौरतलब है कि राज्य में दो विधानसभा सीटों विसावदर और कड़ी पर 19 जून को उपचुनाव हुए थे। मेहसाणा जिले की कड़ी सीट, जो कि अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है, वहां से BJP के राजेन्द्र चावड़ा ने 39,452 वोटों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की है।

कौन हैं गोपाल इटालिया?

गोपाल इटालिया का जन्म 21 जुलाई 1989 को गुजरात के बोटाद जिले में हुआ था। वे एक पूर्व पुलिस अधिकारी हैं।
गोपाल इटालिया जनवरी 2017 में वे उस वक्त सुर्खियों में आए जब वे एक सरकारी कर्मचारी के रूप में कार्यरत थे और उन्होंने उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल को फोन किया और राज्य में शराबबंदी नीति के खुलेआम उल्लंघन की शिकायत की थी।

इसके बाद मार्च 2017 में वे एक बार फिर से चर्चा में आए, उस समय उन्होंने कथित तौर पर गृह राज्य मंत्री प्रदीपसिंह जडेजा पर जूता फेंका और ‘भ्रष्टाचार मुर्दाबाद’ के नारे लगाए थे।

गोपाल इटालिया राजनीति में आने से पहले पाटीदार आरक्षण आंदोलन में भी से सक्रिय रूप से जुड़े रहे थे। 2018 से 2020 के बीच वे पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (PAAS) से जुड़े थे। इसके बाद 2018 में, उन्होंने लोगों को कानूनी जानकारी देने के लिए “कायदा कथा” नाम से जनसभाएं भी आयोजित की थीं।

जून 2020 में उन्होंने आधिकारिक तौर पर आम आदमी पार्टी (AAP) जॉइन की। गोपाल इटालिया पार्टी के राज्य उपाध्यक्ष बने और फिर दिसंबर 2020 में उन्हें गुजरात आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई।

गोपाल इटालिया की अध्यक्षता में आम आदमी पार्टी (AAP) ने फरवरी 2021 के स्थानीय निकाय चुनावों में पहली बार गुजरात में चुनाव लड़ा। इन चुनावों में आम आदमी पार्टी (AAP) ने सूरत नगर निगम में 27 सीटें और गांधीनगर नगर निगम में 1 सीट जीती थी।

2022 में उन्हें 2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) गुजरात के अध्यक्ष के रूप में फिर से नियुक्त किया गया। वे जनवरी 2023 तक आम आदमी पार्टी (AAP) की गुजरात इकाई के अध्यक्ष रहे।

About Author

Photo of author
वर्ष 2007 में जबलपुर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पोस्‍ट ग्रैजुएट डिप्‍लोमा किया है। अध्‍ययन के बाद मैंने जबलपुर में एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में लम्बे समय तक कार्य किया। वर्तमान में मैं न्यूज़ मध्य प्रदेश डिजिटल की इंदौर कार्यालय में बतौर सीनियर सब-एडिटर कार्यरत हूं।