GT vs CSK: चेन्नई ने गुजरात को 83 रन से हराया

Published On -

GT Vs CSK LIve Score IPL 2025

IPL 2025, GT vs CSK: CSK ने IPL 2025 के 67वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) को 83 रन से हरा दिया है। रविवार के पहले मुकाबले में 231 रन का टारगेट चेज कर रही गुजरात की पूरी टीम 18.3 ओवर में सिर्फ 147 रन ही बना पाई।

GT vs CSK लाइव स्कोर:

CSK ने पहले बैटिंग करते हुई 20 ओवर के बाद 230/5 रन बनाये है। CSK की और से ओपनिंग करे के लिए आयुष म्हात्रे और  डेवोन कॉनवे आये। आयुष म्हात्रे ने 34, डेवोन कॉनवे ने 52 और उर्विल पटेल ने 37 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। डेवाल्ड ब्रेविस ने 23 गेंद पर शानदार 57 रन बनाए। डेवाल्ड ब्रेविस ने अपनी पारी में 5 छक्के और 4 चौके लगाए। 

गुजरात टाइटंस (GT) का स्कोर 

गुजरात टाइटंस (GT) को CSK ने जीत के लिए 231 रन का लक्ष्य दिया है। गुजरात टाइटंस (GT) की और से ओपनिंग करने शुभमान गिल और साई सुदर्शन आये। 

टॉस चेन्नई ने जीता, पहले बैटिंग का फैसला:

आज CSK के कप्तान धोनी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है। अब देखते है चेन्नई गुजरात टाइटंस (GT) के लिए क्या लक्ष्य बनाती है।

CSK की प्लेइंग इलेवन:

आयुष म्हात्रे, डेवोन कॉनवे, उर्विल पटेल, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, दीपक हूडा, एम.एस. धोनी, नूर अहमद, अंशुल कम्बोज, खलील अहमद।

GT की प्लेइंग इलेवन:

गुजरात टाइटंस (GT) ने आज रबाडा को बाहर बैठाया है और कोएत्ज़ी की टीम में वापस बुलाया है।

शुभमन गिल, जोस बटलर, शर्फेन रदरफोर्ड, शाहरुख़ खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, जेराल्ड कोएत्ज़ी, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

About Author

Photo of author
खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था का भागीदार भी हूँ। इसे बदलने का एक तलबगार भी हूँ।। दीवाना ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे का यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 18 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)