Ayushman Card से मिलेगा ₹10 लाख तक का मुफ्त इलाज, आयुष्मान कार्ड की पूरी जानकारी

Published On -

ayushman card ki jankari

जब भी परिवार में कोई बीमार होता है तो सबसे पहले जो चिंता सताती है वह होता है हॉस्पिटल का खर्चा। लेकिन अब यह चिंता भी सरकार ने दूर कर दी है क्योंकि अब सरकारी कार्ड से आपको मिल सकता है आईसीयू तक का इलाज वह भी बिल्कुल फ्री। ऐसा मुमकिन हुआ है आयुष्मान कार्ड के जरिए। हम आपको इस खबर में बताएंगे कि कैसे आप बिना ₹1 खर्च किए इलाज करवा सकते हैं। वह भी अच्छे से अच्छे प्राइवेट अस्पताल में। 

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना यानी पीएम जेएवाई (PM JAY) भारत सरकार की एक बड़ी हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम है जो आपको ₹5 लाख से लेकर ₹10 लाख तक का मुफ्त मेडिकल कवर देती है। दिल्ली में तो बुजुर्गों के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड भी जारी किया गया जिसमें ₹10 लाख तक की सुरक्षा मिलती है। 

अब सवाल यह है कि अस्पताल में भर्ती होने पर आपको कितना महंगा रूम मिलेगा? आयुष्मान योजना के तहत अस्पताल में रूम रेट के दाम पहले से तय हैं। यानी आप अपनी मर्जी से महंगा रूम नहीं चुन सकते। 

दिल्ली में रूम रेट की तय कीमतें कुछ इस प्रकार हैं। 

  • सामान्य वार्ड ₹1800 प्रतिदिन के हिसाब से,
  • हाई डिपेंडेंसी यूनिट यानी एचडीयू ₹2700 प्रतिदिन के हिसाब से, 
  • आईसीयू बिना वेंटिलेटर के ₹3600 प्रतिदिन के हिसाब से, 
  • आईसीयू वेंटिलेटर के साथ ₹4,500 प्रतिदिन के हिसाब से। 

आपको बता दें कि अगर कोई आपसे अधिक पैसा मांगे तो आप तुरंत शिकायत भी कर सकते हैं।

क्या हॉस्पिटल से छुट्टी के बाद भी इलाज मुफ्त मिलेगा?

एक सवाल जो हर एक इंसान के मन में होगा वो यह कि क्या हॉस्पिटल से छुट्टी होने के बाद भी इलाज मुफ्त मिलेगा? तो इसका जवाब है हां। आपको हॉस्पिटल में भर्ती होने से 15 दिन पहले और छुट्टी होने के बाद 15 दिन तक का इलाज मुफ्त मिलेगा। इसका मतलब अगर आपको हॉस्पिटल जाने से पहले चेकअप या फिर टेस्ट कराना है या छुट्टी के बाद दवाइयां या फिर डॉक्टर को मिलना है तो उसका खर्चा भी आपका आयुष्मान कार्ड के अंदर ही कवर होगा। 

आयुष्मान योजना के लिए कौन से जरूरी दस्तावेज होने चाहिए?

आपका आयुष्मान कार्ड या फिर आयुष्मान व्यय वंदना कार्ड चाहिए होगा। पहचान पत्र जैसे कि आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या फिर राशन कार्ड। अस्पताल में भर्ती होने का फॉर्म या फिर मेडिकल रिपोर्ट, अस्पताल का बिल और डॉक्टर के प्रिस्रिप्शंस। 

अगर कोई अस्पताल वाला आपसे अधिक पैसा मांगता है या फिर कोई समस्या आती है तो घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। आप टोल फ्री नंबर 1455 पर कॉल करके तुरंत शिकायत दर्ज भी करा सकते हैं। सरकार आपकी सुरक्षा और सुविधा के लिए पूरी तरह सतर्क है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

About Author

Photo of author
मैं एक लेखक जो अपनी कलम से विचारों को साकार करता है। मुझे लगता है कि शब्दों में वो जादू है जो समाज को बदल सकता है, और यही मेरा मकसद है - सही बात को सही ढंग से लोगों तक पहुँचाना। मेरे लिए हर कहानी, हर विचार एक मौका है दुनिया को कुछ नया देने का।