आज इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए इन 5 शेयरों पर रखे नजर, जानिए किस Level पर करें Buy or Sell

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

विदेशी बाज़ारो में कल अच्छी खासी गिरावट देखने को मिली।  इसके चलते अनुमान यही है की आज भारतीय बाजार भी गिरावट के साथ ही शुरू होंगे। निफ़्टी आज 150 से 200 अंक निचे खुलने की उम्मीद है।

आज आप इंट्राडे ट्रेडिंग (Intraday Treding) के लिए इन 5 शेयरों पर नज़र रख कर बाजार में काम कर सकते है।

आज इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए इन 5 शेयरों पर रखे नजर, जानिए किस Level पर करें Buy or Sell

1. मगध शुगर (Magadh Sugar)

मगध शुगर (maghadh sugar) के साल दर साल और तिमाही दर तिमाही नतीजे अगर आप देखंगे तो नतीजे अच्छे है। मगध शुगर में आप खरीदारी कर के चल सकते है।
सलाह – ख़रीदे 
प्राइस – 648
टारगेट – 668
स्टॉप लॉस – 640

2. रेलटेल इंडिया (Railtel India)

रेलटेल (railtel) के शेयर में आज आप ख़रीदे कर सकते है। दरअसल रेलटेल (railtel) पर खबर है, कि रेलटेल को प्रसार भारती ब्राडकास्टिंग (Prasar Bharti Broadcasting) की तरफ से 140 करोड़ रूपये का आर्डर मिला है। आर्डर बिड की खबर के चलते हो सकता है आज रेलटेल में खरीददारी देखने को मिले है।
सलाह – ख़रीदे
प्राइस 366.50
टारगेट 380
स्टॉप लॉस 360

3. मेट्रोपॉलिस (Metropolis)

आज आप मेट्रोपॉलिस (metropolis) पर खरीददारी करके चल सकते है। टेक्निकल चार्ट पर यह स्टॉक काफी स्ट्रांग है। मेट्रोपॉलिस  वीकली चार्ट पर राउंडिंग बॉटम के ब्रेकआउट पर है।
सलाह – ख़रीदे
प्राइस – 1709
टारगेट – 1750
स्टॉप लॉस – 1700

4. एच ए एल (HAL)

एच ए एल (HAL) पर खबरे है की भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) के SU 30 विमानों को अपग्रेड ये कंपनी करेगी। डील की कुल कीमत 45000 करोड़ रूपये की हो सकती है। इस खबर के चलते हो सके कि आज इस स्टॉक में तेज़ी देखने को मिले।
सलाह – ख़रीदे
प्राइस – 2933
टारगेट – 3040
स्टॉप लॉस – 2870

5. सुला विनयार्डस (Sula Vineyards)

सुला विनयार्डस (sula vineyards) पर आप आज नज़र रख सकते है। लगातार कंपनी की और से प्रदर्शन बहुत बेहतर देखने को मिल रहा है। कंपनी का मार्किट शेयर काफी अच्छा है।
सलाह – ख़रीदे
प्राइस – 614
टारगेट – 640
स्टॉप लॉस – 600
आज के ट्रेडिंग सेशन में आप इन 5 शेयरों पर नज़र रख कर अपनी ट्रेडिंग स्ट्रेट्जी बना सकते है

अस्वीकरण (Disclaimer) – इस लेख में दी गई सलाह खबरों और जानकारों की राय के आधार पर तैयार की गई है। सभी शेयरों पर सलाह देने में पूरी पारदर्शिता बरती गयी है। आप इन शेयरों में निवेश या ट्रेडिंग करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले।