iPhone 17 सीरीज़ का डिज़ाइन और कैमरा फीचर्स लीक, क्या बंद होगा Plus वेरिएंट?

Published On -

iphone 17 design leak

Apple का जल्द ही लांच होने वाला फ़ोन iPhone 17 सीरीज़ अभी से ही चर्चा में है, जबकि इसकी लॉन्चिंग सितंबर 2025 में होने वाली है। हालांकि खबरों की मने iPhone 17 के डिज़ाइन में ज़्यादा बदलाव नहीं होने जा रहा है, लेकिन एप्पल की इस नई सीरीज़ में बड़ी स्क्रीन, ProMotion तकनीक, बेहतर परफॉर्मेंस और कैमरा में काफी कुछ सुधार देखने को मिल सकते हैं। साथ ही, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि Apple इस बार “Plus” वेरिएंट को बंद कर सकता है, क्योंकि इसकी मार्केट में मांग उम्मीद से काफी कम रही है।

iPhone 17 की डिज़ाइन ऑनलाइन हुई लीक

मशहूर टिप्स्टर Majin Bu ने हाल ही में X (पहले Twitter) पर जानकारी शेयर की है कि iPhone 17, 17 Pro, 17 Air और 17 Pro Max जैसे एप्पल के सभी वेरिएंट्स के मॉडल की फोटो ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं। इसमें खास बात यह है कि जो भी इन फ़ोन को खरीदना चाहता है वो अभी से सीधे मैसेज करके प्री-ऑर्डर भी कर सकते हैं। यह थोड़ा असामान्य जरूर है, क्योंकि iPhone 17 सीरीज़ के लॉन्च में अभी करीब चार बाकि है, और इस दौरान Apple इसमें कुछ बदलाव कर सकता है।

देखे नए डिज़ाइन की झलक

लीक हुए इन केसों से हमें iPhone 17 सीरीज़ के संभावित डिज़ाइन की साफ़ झलक मिलती है। इससे पहले iPhone 17 Pro और 17 Pro Max की लीक तस्वीरों से जो डिज़ाइन के संकेत मिले थे, ये केस उस पर और भी मुहर लगाते हैं। आप अगर देखेंगे तो इन मॉडलों में  खासकर कैमरा मॉड्यूल का आकार बड़ा दिख रहा है।

अब स्टैंडर्ड iPhone में भी होगा 120Hz ProMotion रिफ्रेश रेट

पहली बार ऐसा माना जा रहा है कि Apple अपने स्टैंडर्ड iPhone मॉडल में भी 120Hz ProMotion का रिफ्रेश रेट लाने वाला है। जो अब तक सिर्फ Pro वेरिएंट्स में ही मिलता था। इस तकनीक से स्क्रीन का अनुभव और भी स्मूद और रेस्पॉन्सिव होगा। इसके लिए Samsung से लिए गए पावर-एफिशिएंट LTPO OLED पैनल का इस्तेमाल किया जाएगा। ऐसा भी अनुमान लगाया जा रहा है कि इस अपग्रेड के साथ Always-On Display फीचर की शुरुआत भी हो सकती है, हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।

भारत में iPhone 17 सीरीज़ की संभावित कीमत

भारत में iPhone 17 सीरीज़ की शुरुआती कीमत लगभग ₹79,900 हो सकती है। हालांकि, स्टैंडर्ड और Pro दोनों वेरिएंट्स की कीमत में थोड़ी बढ़ोतरी भी हो सकती है। इसके पीछे एक कारण अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में लागू हुई इंपोर्ट ड्यूटीज़ भी हो सकती हैं। इसके अलावा, अभी अमेरिका और चीन के बीच चल रहे तनाव की वजह से भी चीन में निर्माण की लागत बढ़ सकती है। इस सब वजह से फोन की कुल कीमत पर असर पड़ सकता है।

About Author

Photo of author
Team Netdunia