आईपीएल 2025 अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है, और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने ऐसे समय कुछ महत्वपूर्ण बदलावों की घोषणा की है, जो टीम के प्रदर्शन को स्तर पर ले जा सकते हैं। गुरुवार को RCB ने बताया कि न्यूज़ीलैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ टिम सिफर्ट (tim seifert) को इंग्लैंड के जैकब बेथेल (jacob bethell) की जगह टीम में शामिल किया गया है। यह बदलाव इस आईपीएल के बचे हुए मैचों के लिए किया गया है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने टिम सिफर्ट को 2 करोड़ रूपये में साइन किया है। सिफर्ट का अनुभव RCB के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। सिफर्ट के रिकॉर्ड पर नज़र डेल तो वह अब तक 66 T20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1540 रन बना चुके हैं। इसके साथ ही तेज़ गति से रन बनाने की उनकी काबिलियत आईपीएल में RCB के लिए फायदेमन्द रहेगी ।
जैकब बेथेल, शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ RCB की और से आखिरी लीग मैच खेलेंगे, उसके बाद शनिवार को टूर्नामेंट छोड़ देंगे। जैकब बेथेल को इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम से जुड़ना है। जैकब बेथेल के जाने के बाद ही सिफर्ट RCB में शामिल हो जाएंगे।
RCB ने अपने आधिकारिक X (पहले ट्विटर) अकाउंट पर टिम सिफर्ट का स्वागत किया है:
इस आईपीएल में RCB ने दूसरी बार किसी विदेशी खिलाड़ी को रिप्लेस किया है। कुछ समय पहले ही टीम ने दक्षिण अफ्रीका के लुंगी एंगिडी की जगह जिम्बाब्वे के तेज़ गेंदबाज़ ब्लेसिंग मुज़रबानी को अपने स्क्वॉड में शामिल किया था।
इससे पहले टीम ने दक्षिण अफ्रीका के लुंगी एंगिडी की जगह जिम्बाब्वे के तेज़ गेंदबाज़ ब्लेसिंग मुज़रबानी को टीम में शामिल किया था। मुज़रबानी के नाम अंतर्राष्ट्रीय T20 में 78 विकेट हैं और वह अपनी बाउंस और शार्प एंगल गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते हैं, जो उन्हें RCB की बॉलिंग यूनिट में एक मजबूत विकल्प बनाता है।
मुज़रबानी को RCB ने 75 लाख रुपये में साइन किया गया है और वह 26 मई से RCB के लिए उपलब्ध होंगे। 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ RCB अपना आखिरी लीग मैच खेलेगी।
एंगिडी और हेज़लवुड की गैरमौजूदगी में बड़ी उम्मीदें
एंगिडी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए जा रहे हैं। उन्होंने इस सीज़न में सिर्फ एक मैच खेला, लेकिन उसमें उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 3 महत्वपूर्ण विकेट लेकर 2 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
RCB के लिए ये दोनों बदलाव बेहद अहम समय पर हुए हैं, क्योंकि टीम पहले से ही अपने स्टार तेज़ गेंदबाज़ जॉश हेज़लवुड के बिना खेल रही है, जो कंधे की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हैं।
RCB का यह रणनीतिक दांव कितनी दूर तक जाता है, ये तो आने वाले मुकाबले ही बताएंगे। लेकिन एक बात तो साफ है RCB आखिरी वक्त तक हार मानने वालों में से नहीं है।