पंजाब ने राजस्थान को 10 रन से हराया, 220 रन के टारगेट के जवाब में 209 रन ही बना पाई RR

Published On -

Punjab wins

आईपीएल 2025 के 59वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को जीत के लिए 220 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 209 रन ही बना पाई। यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरील ने जरूर अर्धशतक लगाए किन्तु बाकि बल्लेबाज़ कुछ खास कमल नहीं कर पाए।  वैभव सूर्यवंशी ने जरूर 15 गेंदों पर 40 रन (4 छक्के, 4 चौके) की तूफ़ानी पारी खेली, उन्हें ज़ेवियर बर्टलेट ने हरप्रीत ब्रार के हाथो कैच आउट कराया।

पंजाब किंग्स (PBKS) की और से हरप्रीत ब्रार ने 3, मार्को जानसन और अजमतुल्लाह उमरजई ने 2-2 विकेट लिए। 

लम्बे समय बाद वापसी कर रहे राजस्थान रॉयल के कप्तान संजू सेमसन सिर्फ 20 रन ही बना सके। 

यशस्वी जायसवाल अपना अधर्शतक पूरा करके मिकेल ओवन की गेंद पर हरप्रीत ब्रार के हाथो कैच आउट हुए। यशस्वी ने 25 गेंदों पर 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 50 रन बनाये।

रियान पराग भी आज सिर्फ 13 रन ही बना सके। उन्हें हरप्रीत ब्रार ने क्लीन बोल्ड किया।  शिमरॉन हेटमायर भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए, उन्होंने 11 रन बनाये। 

इससे पहले, जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स (PBKS) ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 219 रन ठोके।

शशांक सिंह ने शानदार पारी खेलते हुए 30 गेंदों में नाबाद 59 रन जड़े, जबकि निहाल वढेरा ने 37 गेंदों पर ताबड़तोड़ 70 रन (5 चौके, 5 छक्के) ठोके। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 30, वहीं प्रभसिमरन सिंह और अजमतुल्लाह उमरजई ने 21-21 रन जोड़े। राजस्थान के लिए तुषार देशपांडे ने 2 विकेट लिए, जबकि आकाश मधवाल, रियान पराग और क्वेना एम्फाका को 1-1 विकेट मिला।

आज का दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच शाम 7:30 बजे अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

राजस्थान रॉयल्स:

संजू सैमसन (कप्तान व विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, वानिंदु हसरंगा, क्वेना एम्फाका, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल, फज़लहक फ़ारूक़ी

इम्पैक्ट खिलाड़ी: शुभम दुबे, युधवीर सिंह, कुमार कार्तिकेय, अशोक शर्मा, कुणाल राठौड़

पंजाब किंग्स:

श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्या, मिचेल ओवेन, निहाल वढेरा, शशांक सिंह, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, ज़ेवियर बर्टलेट, अर्शदीप सिंह, युज़वेंद्र चहल

इम्पैक्ट खिलाड़ी: हरप्रीत ब्रार

About Author

Photo of author
मैं एक लेखक जो अपनी कलम से विचारों को साकार करता है। मुझे लगता है कि शब्दों में वो जादू है जो समाज को बदल सकता है, और यही मेरा मकसद है - सही बात को सही ढंग से लोगों तक पहुँचाना। मेरे लिए हर कहानी, हर विचार एक मौका है दुनिया को कुछ नया देने का।