झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 10वीं 2025 यानी मैट्रिक का रिजल्ट घोषित कर दिया है। छात्र DigiLocker और नीचे दी गई वेबसाइट्स पर जा कर अपना रिजल्ट और मार्क्स चेक कर सकते हैं:
JAC 10वीं का रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट
इन वेबसाइट पर JAC 10वीं 2025 का रिजल्ट चेक ऐसे करें:
- ऊपर दी गई किसी भी एक आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- “10वीं / मैट्रिक परीक्षा परिणाम” लिंक पर क्लिक करें।
- अपने लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें।
- सबमिट बटन पर क्लिक करें और अपना रिजल्ट देखें।
सीधा लिंक: https://results.digilocker.gov.in/jac2025result10thadkjslalpwwa.html
डिजिलॉकर से ऐसे डाउनलोड करें JAC 10वीं का रिजल्ट:
JAC 10वीं का रिजल्ट डिजिलॉकर पर भी उपलब्ध है। छात्र results.digilocker.gov.in वेबसाइट पर जाकर JAC बोर्ड का नाम चुनें। वहां से अपना मैट्रिक का रिजल्ट चेक करें।
डायरेक्ट लिंक:
JAC 10वीं का रिजल्ट देखने के लिए छात्र सीधा इस लिंक पर भी जा सकते है: https://results.digilocker.gov.in/jac2025result10thadkjslalpwwa.html
इस साल, JAC ने 11 फरवरी से 3 मार्च, 2025 तक 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित कीं थी। झारखंड 10वीं की परीक्षा सुबह के सत्र में सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की गई, जबकि JAC 12वीं की परीक्षाएं दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की गईं थी।
10वीं कक्षा के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा 4 मार्च, 2025 से 20 मार्च, 2025 तक आयोजित की गई थी। इंटरमीडिएट साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम के लिए, प्रैक्टिकल 4 मार्च, 2025 से 20 मार्च, 2025 तक आयोजित की गई थी।
पिछले साल रिजल्ट का आंकड़ा:
पिछले साल, JAC ने 19 अप्रैल को झारखंड कक्षा 10वी के परिणाम घोषित किए थे। इसमें पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत 90.39 प्रतिशत था। JAC 10वीं परीक्षा के लिए कुल 4,21,678 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, इनमे से 4,18,623 उपस्थित हुए और 3,78,398 विद्यार्थी पास हुए। लड़कों का पास होने का प्रतिशत 89.70 प्रतिशत रहा था, जबकि लड़कियों का 91 प्रतिशत था।