क्या आप सिर्फ ₹500 से म्यूच्यूल फंड में निवेश करना चाहते हैं? क्या आप बिना किसी ब्रोकर या एजेंट के सीधे पारदर्शी और सस्ते तरीके से निवेश करना चाहते हैं? अगर हां, तो ये खबर आपके लिए है।
जिओ ब्लैक रॉक (Jio Blackrock) म्यूचल फंड को सेबी (SEBI) से चार नए फंड लांच करने की मंजूरी मिल गई है। इनमें से तीन इक्विटी इंडेक्स फंड है और एक डेप्ट इंडेक्स फंड।
जिओ ब्लैक रॉक के बारे में
जिओ ब्लैक रॉक (Jio Blackrock) म्यूचल फंड भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी जिओ (Jio) और अमेरिका की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी ब्लैक रॉक (Blackrock) की जॉइंट वेंचर है। कंपनी का टारगेट छोटे निवेश डिजिटल चैनल के जरिए सीधे निवेश और कम खर्च वाले इंडेक्स फंड है।
सेबी (SEBI) से मिली मंजूरी के बाद जिओ ब्लैक रॉक (Jio Blackrock) अब कुल चार इंडेक्स फंड लांच करने वाली है। जिनमें से तीन है इक्विटी फंड और एक है गवर्नमेंट सिक्योरिटी पर आधारित डेप्ट फंड। इन फंड्स के नाम है जिओ ब्लैक रॉक निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स फंड, जिओ ब्लैक रॉक निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड, जिओ ब्लैक रॉक निफ़्टी स्माल कैप 250 इंडेक्स फंड और जिओ ब्लैक रॉक निफ़्टी 8-13 ईयर G-Sec इंडेक्स फंड।
इन सभी फंड में निवेश की शुरुआत सिर्फ 500 रूपये से की जा सकती है। चाहे आप एक मुश्त निवेश करें या एसआईपी के जरिए। कंपनी के इस कदम से साफ है कंपनी का लक्ष्य छोटे निवेशकों को टारगेट करना है। यानी कंपनी मास लेवल पर काम करना चाहती है
जानिए इन फंड्स के बारे में
मिडकैप 150 इंडेक्स फंड, निफ़्टी मिडकैप 150 के टॉप मिस्पाइड स्टॉक्स में निवेश करेगा। इसमें रिस्क थोड़ा ज्यादा है लेकिन लॉन्ग टर्म रिटर्न भी दमदार मिलने की उम्मीद है।
निफ़्टी 50 इंडेक्स फंड, निफ्ट्टी 50 के बाद 50 स्टॉक्स में निवेश करेगा। यह स्टॉक्स भविष्य में लार्ज कैप बनने की क्षमता रखते हैं। स्टेबल ग्रोथ के लिए यह एक बेहतर ऑप्शन है।
स्माल कैप 250 इंडेक्स फंड, यह हाई रिस्क-हाई रिटर्न कैटेगरी का फंड है। यह निफ्टी स्माल कैप 250 इंडेक्स को ट्रैक करेगा। वैल्यू इन्वेस्टिंग के शौकीनों के लिए एक अच्छा फंड है।
G-Sec 8-13 ईयर इंडेक्स फंड, यह फंड 8 से 13 साल की गवर्नमेंट सिक्योरिटीज में निवेश करेगा। इस फण्ड में कम क्रेडिट रिस्क तो है लेकिन थोड़ा ब्याज दर का रिस्क भी है। डेप्ट पोर्टफोलियो को बैलेंस करने के लिए यह एक बेहतरीन फंड साबित हो सकता है।
कंपनी की आगामी योजना
एक रिपोर्ट के अनुसार जिओ ब्लैक रॉक (Jio Blackrock) जल्द ही आठ नए और फंड लांच करने की तैयारी में है। कंपनी का मकसद है डायरेक्ट टू इन्वेस्टमेंट मॉडल को बढ़ावा देना। डिस्ट्रीब्यूटर को हटाकर एक्सपेंसेस रेशियो घटाया जाएगा। यानी निवेशकों का मुनाफा और बढ़ेगा।
रिलायंस (Reliance) और ब्लैक रॉक (Blackrock) दोनों की ही नजर देश के 45 करोड़ जिओ उपभोक्ताओं और लाखों नए शहरों और गांव के छोटे निवेशकों पर है। सबसे बड़े संसाधनों, सबसे सस्ती फीस और डिजिटल इंफ्रा का फायदा उठाकर जिओ ब्लैक रॉक इंडस्ट्री में गेम चेंजर बनना चाहता है।
कंपनी के हाल ही में लांच हुए डेप्ट फंड्स को काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। साथ ही तीन डे फंड के एनएफओ को ₹17,800 करोड़ से ज्यादा का निवेश मिला है।