हरफनमौला एक्टर के के मेनन एक बार फिर स्क्रीन पर लौटे हैं और इस बार भी उन्होंने अपने दमदार अभिनय से स्पाई थ्रिलर “स्पेशल ऑप्स” के दूसरे सीज़न में R&AW अधिकारी हिम्मत सिंह के किरदार में सबका दिल जीत लिया है।
इस शो के अनुभव को यादगार बताते हुए, के के मेनन ने पूरी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि इस शो को बनाने की हर एक पल उन्हें हमेशा याद रहेगा।
हिम्मत सिंह के रूप में अपनी एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हुए, मेनन ने लिखा, “शुक्रिया, टीम स्पेशल ऑप्स – क्या सफ़र था! इस सफ़र का हर पल हमेशा याद रहेगा।”
उन्होंने यह भी बताया कि हिममत सिंह की घड़ी, जो उनके किरदार की सादगी और खास अंदाज़ का एक अहम हिस्सा है, उसकी भी एक अलग ही फैन फॉलोइंग है।
“और हां, हिममत की घड़ी… मेरी नज़रें उस पर से हट ही नहीं पाईं। उसकी तो अपनी फैनबेस थी।”
मेनन ने आगे लिखा –
“नीरज पांडे का शुक्रिया, जिन्होंने एक बार फिर इस दुनिया को जीवंत बनाया। इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं।”
मंगलवार को “स्पेशल ऑप्स 2” के प्रीमियर से पहले, के के मेनन, परमीत सेठी, करन टैकर और निर्देशक शिवम नायर राष्ट्रपति भवन पहुंचे।
वहां उन्होंने ‘चेंज ऑफ गार्ड’ सेरेमनी देखी, जो अनुशासन और परंपरा का बेहद सुंदर प्रदर्शन है।
“स्पेशल ऑप्स 2” के दौरान हुए अपने अनुभव शेयर करते हुए मेनन ने कहा
“एक ऐसा किरदार निभाने वाले इंसान के रूप में जो सिस्टम का हिस्सा है, देश के सबसे महत्वपूर्ण स्थानों में से एक पर मौजूद होना एक अद्भुत एहसास था।
सेरेमनी, वहां की ऊर्जा, वो माहौल – यह सब बहुत वास्तविक और स्पेशल ऑप्स 2 की दुनिया से जुड़ा हुआ लगा।”
करन टैकर ने भी अपने अनुभव को भावुकता के साथ व्यक्त किया –
“इस भव्य समारोह का हिस्सा बनना एक बेहद ही अविश्वसनीय अनुभव था। वहाँ की भव्यता, अनुशासन और उस पल की ऊर्जा ने हम सभी को रोमांचित कर दिया।”
इससे पहले “स्पेशल ऑप्स 2” की पूरी टीम ने दिल्ली स्थित I4C (इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर) का भी दौरा किया,
जहाँ उन्होंने श्री राजेश कुमार (I.P.S., CEO, I4C), निशांत कुमार (डायरेक्टर, I4C) और रूपा एम (डायरेक्टर, I4C) से साइबर क्राइम के बारे में बात की।
“स्पेशल ऑप्स 2” का प्रीमियर 18 जुलाई से जियो हॉटस्टार पर हुआ है।