पटना: लोकप्रिय शिक्षक और यूट्यूबर खान सर ने सोमवार को बिहार की राजधानी पटना में एक भव्य रिसेप्शन आयोजित किया। इस समारोह में पहली बार खान सर की पत्नी एएस खान सार्वजनिक रूप से नजर आईं। इस मौके पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और नेता प्रतिपक्ष व राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव समेत कई प्रमुख राजनेता मौजूद रहे।
रिसेप्शन समारोह के दौरान एक वीडियो में खान सर और तेजस्वी यादव के बीच हंसी-मजाक का एक दिलचस्प पल देखने को मिला।
दरअसल रिसेप्शन के दौरान खान सर से मिलने के बाद, तेजस्वी यादव ने खान सर से पूछा कि उनकी शादी कब हुई। “क्या हुआ, ब्याह कब हुआ?” जिस पर खान सर ने जवाब दिया, “अभी जो इंडिया-पाकिस्तान का कॉन्फ्लिक्ट चल रहा था, उसी के बीच”
खान सर ने यह भी मजाकिया अंदाज में यह कहा कि उन्होंने चुपचाप शादी करने का आइडिया तेजस्वी यादव से “कॉपी” किया है।
खान सर ने कहा, “मॉडल आप ही का था सर… चुपचाप से करके बाद में बताना है। 12-13 लोग ही थे सर। जैसे आप किए न, वैसे ही। हमने सोचा किससे कॉपी करें, तो आपको ही कॉपी कर लिया सर।”
इससे पहले खान सर ने अपने एक लाइव ट्रेनिंग सेशन के दौरान इस बात का खुलासा किया था कि उनकी शादी एक निजी और गुप्त समारोह में हुई थी।