आज जयपुर की तपती गर्मी में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उतरते हुए बिग बैश लीग (BBL) के धुआंधार खिलाड़ी मिकेल ओवेन (Mitchell Owen) को पहली बार IPL में खेलने का मौका दिया।
मिकेल ओवेन (Mitchell Owen) ने BBL-14 के फाइनल में हॉबार्ट हरिकेन्स के लिए सिर्फ 39 गेंदों में शतक ठोककर खूब तारीफें बटोरी थीं। तभी से वे SA20, PSL और अब आखिरकार IPL जैसी तमाम फ्रेंचाइज़ लीगों में क्रिकेट प्रेमियों ने फेवरिट गए हैं। पंजाब किंग्स की टीम में उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल की जगह ली।
आईपीएल में आज के मैच में जोश इंग्लिस, मार्कस स्टॉइनिस और एरन हार्डी टीम के लिएउपलब्ध नहीं थे, इसलिए पंजाब को आज अपनी बल्लेबाज़ी क्रम में थोड़ा बदलाव करना पड़ा और इसलिए मिकेल ओवेन (Mitchell Owen) को नंबर-3 पर बल्लेबाज़ी के लिए भेजा गया। लेकिन मिकेल ओवेन (Mitchell Owen) डेब्यू कुछ ज्यादा अच्छा नहीं रहा। लेफ़्ट-आर्मर क्वेना माफाका की दूसरी ही गेंद पर मिकेल ओवेन (Mitchell Owen) ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की, इस हवाई शॉट में गेंद सीधे RR कप्तान संजू सैमसन के हाथों में आ गई।
राजस्थान की ओर से संजू सैमसन ने टीम में वापसी की है। माफाका ने जोफ़्रा आर्चर की जगह ली और तुषार देशपांडे ने भी प्लेइंग इलेवन में आज वापस की है।
पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर टॉस जीतकर ने पहले बल्लेबाज़ी चुनी। श्रेयस का कहना था कि वे अपनी आज़माई हुई रणनीति पर ही टिके रहना चाहते हैं। साथ ही तेज़ धूप में गेंदबाज़ों और फील्डर्स को को ज़्यादा नहीं झुलसाना चाहते। हालांकि संजू सैमसन भी पहले गेंदबाज़ी ही करना चाहते थे। राजस्थान रॉयल्स तो पहले ही प्ले-ऑफ़ दौड़ से बाहर हैं, मगर पंजाब को जीत “क्यू” (क्वालीफाई) वाली मुहर के और पास ले जाएगी।
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
राजस्थान रॉयल्स
यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, वानिंदु हसरंगा, क्वेना माफाका, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल, फज़लहक़ फ़ारूक़ी
इम्पैक्ट सब्स: कुमार कार्तिकेय, शुभम दुबे, अशोक शर्मा, कुणाल सिंह राठौड़, युद्धवीर सिंह चरक
पंजाब किंग्स
प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, नेहल वढेरा, मिचेल ओवेन, अजमतुल्लाह ओमारज़ई, मार्को यान्सन, जेवियर बर्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
इम्पैक्ट सब्स: विजयकुमार वैशाक, हरप्रीत बराड़, प्रवीण दुबे, सूर्यान्श शेडगे, मुशीर ख़ान