नदी से चप्पल निकाल रहा था युवक, पैर फिसलने से डूबा, हुई मौत, देखिए घटना का वीडियो

Published On -

seoni viral video

सिवनी (मध्य प्रदेश): मध्य प्रदेश के सिवनी ज़िले में शनिवार को एक 20 वर्षीय युवक की नदी में डूबकर मौत हो गई। युवक अपने बहते हुए चप्पल को पकड़ने की कोशिश कर रहा था, तभी वह फिसला और तेज बहाव में बह गया। रविवार को एसडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन के दौरान उसका शव बरामद कर लिया है।

मृतक की पहचान 20 वर्षीय आयुष यादव के रूप में हुई है। वह अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए परेवा खोह नाम की जगह पर गया हुआ था, यही पर यह हादसा हुआ।

इस घटना का एक दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आयुष एक लकड़ी के डंडे से अपनी चप्पल को नदी से निकालने की कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा है। चप्पल तेज बहाव के साथ आगे बढ़ती रही। जब आयुष थोड़ा और आगे झुका तो उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे नदी में गिर गया। नदी में गिरते ही दुर्भाग्यवश, वह नदी के तेज बहाव में बहता चला गया।

वीडियो यहां देखें:

जानकारी के अनुसार, यह घटना शनिवार को आदेगांव थाना क्षेत्र के एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल परेवा खोह में हुई थी।

वीडियो में दिख रहा है कि युवक आयुष यादव लखनादौन के वार्ड नंबर 14 का निवासी था। वह अपने पाँच दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने परेवा खोह गया था। जब वे नदी के पास थे, तो आयुष की एक चप्पल गलती से पानी में गिर गई।

आयुष ने लकड़ी के एक डंडे की मदद से चप्पल निकालने की कोशिश की और एक-दो बार लगभग सफल भी हो गया था। लेकिन नदी में पानी का बहाव बहुत तेज था और जब वो अगली बार कोशिश करने लगा तो वो खुद को संभाल नहीं सका और नदी में फिसल गया। नदी में गिरते ही देखते ही देखते वह बह गया।

इसके बाद उसके दोस्तों ने तुरंत प्रशासन को इसकी सूचना दी। इसके बाद राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। रविवार दोपहर को आयुष का शव नदी से बरामद कर लिया गया।

यह हादसा मोबाइल कैमरे में कैद हो गया था और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिख रहा है जब आयुष चप्पल निकालने की कोशिश में नदी में फिसलता है और डूब जाता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

About Author

Photo of author
वर्ष 2007 में जबलपुर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पोस्‍ट ग्रैजुएट डिप्‍लोमा किया है। अध्‍ययन के बाद मैंने जबलपुर में एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में लम्बे समय तक कार्य किया। वर्तमान में मैं न्यूज़ मध्य प्रदेश डिजिटल की इंदौर कार्यालय में बतौर सीनियर सब-एडिटर कार्यरत हूं।