बॉलीवुड एक्टर मुकुल देव का 54 साल की उम्र में निधन हो गया है। मुकुल पिछले कुछ समय से बीमार थे और हाल ही में उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था। हालांकि, अस्पताल और परिवार की ओर से अभी तक उनकी मृत्यु का कारण साझा नहीं किया गया है। लेकिन बताया जा रहा है की मुकुल देव डिप्रेशन से जूझ रहे थे और अपनी हेल्थ पर ज्यादा ध्यान नहीं दे रहे थे। मुकुल देव ने हिंदी, पंजाबी और साउथ फिल्मों के साथ-साथ टेलीविजन इंडस्ट्री में भी काफी काम किया है।
‘सन ऑफ सरदार’ से मिली अलग पहचान
मुकुल देव ने यू तो कई फिल्मों में काम किया था। लेकिन फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ में उन्होंने टोनी सिंह संधू का जो किरदार निभाया था उसे उन्हें अलग ही पहचान मिली। इसके अलावा मुकुल ने ‘यमला पगला दीवाना’, ‘आर… राजकुमार’ और ‘जय हो’ जैसी कई फिल्मों में भी महत्त्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आए।
अभिनेता राहुल देव के छोटे भाई थे मुकुल
मुकुल देव, अभिनेता राहुल देव के छोटे भाई थे। राहुल देव ने ही ने सोशल मीडिया मुकुल के निधन की जानकारी दी। अपने सोशल मीडिया पोस्ट में राहुल ने लिखा कि बीती रात मुकुल देव ने नई दिल्ली में अंतिम सांस ली। मुकुल का अंतिम संस्कार शनिवार, 24 मई को शाम 5 बजे दयानंद मुक्ति धाम में किया जाएगा।
1996 में टीवी से किया था डेब्यू
मुकुल देव का जन्म 17 सितंबर 1970 को नई दिल्ली में एक पंजाबी परिवार में हुआ था। मुकुल ने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1996 में टीवी सीरियल ‘मुमकिन’ से की थी, इस सीरियल में वे विजय पांडे के किरदार में नज़र आये थे। इसके बाद मुकुल देव ‘एक से बढ़कर एक’ जैसे शो में भी दिखाए दिए। ‘फियर फैक्टर इंडिया’ के पहले सीज़न के होस्ट भी मुकुल देव ही थे ।
फिल्म ‘दस्तक’ से शुरू हुआ था फिल्मी सफर
मुकुल ने 1996 में फिल्म ‘दस्तक’ से फिल्मों में डेब्यू किया था। यह सुष्मिता सेन की भी पहली फिल्म थी। इस फिल्म में वे एसीपी रोहित मल्होत्रा की भूमिका में थे। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पाई थी।
इसके बाद उन्होंने छोटे परदे की और फिर से रुख किया। मुकुल देव ने ‘कहानी घर घर की’, ‘कभी कभी प्यार कभी कभी यार’ जैसे कई टीवी शोज़ और 60 से अधिक फिल्मों में काम किया है। मुकुल ने हिंदी के अलावा पंजाबी, बंगाली, मलयालम, कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में काम किया हैं।
2022 में आखिरी बार दिखे थे स्क्रीन पर
मुकुल देव आखिरी बार साल 2022 में आई फिल्म ‘Ant The End’ में नजर आए थे। टीवी पर मुकुल आखिरी बार 2018 में सीरियल ‘21 सरफरोश’ में गुल बादशाह के किरदार में नज़र आये थे। इसके अलावा साल 2020 में OTT प्लेटफॉर्म पर ‘State of Siege: 26/11’ वेब सीरीज़ में भी उनका दमदार अभिनय देखने को मिला था।