सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म सिकंदर (sikandar) की शूटिंग इन दिनों हैदराबाद के फेमस ताज फलकनुमा पैलेस में चल रही है। इस दौरान फिल्म के सेट से एक वीडियो लीक हुआ है, जिसमें फिल्म की लीड हीरोइन रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) की पहली झलक दिखाई दे रही है। इसके अलावा, वीडियो में फिल्म की शूटिंग के कुछ सीन भी नजर आ रहे हैं। इस वायरल वीडियो में सिकंदर फिल्म का सेट नजर आ रहा है। इसमें क्रू दिखाई दे रहे हैं, और एक मॉनिटर पर रश्मिका मंदाना नजर आ रही हैं।
image credit: YouTube
हालांकि, इस वीडियो में सलमान खान दिखाई नहीं दिए। दरअसल, सलमान खान को पिछले कुछ समय से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। इसी बीच, अब एक्टर सिकंदर की शूटिंग के लिए हैदराबाद के प्रसिद्ध ताज फलकनुमा पैलेस लौट आए हैं, जहां उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
ताज फलकनुमा पैलेस को शानदार रोशनी से सजाया गया है। फिल्म क्रू होटल में एक दिन पहले ही पहुंच चुका था, और शूटिंग की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। इसी जगह सलमान की बहन अर्पिता खान की शादी हुई थी। सिकंदर में सलमान के अपोजिट पहली बार साउथ की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। फिल्म को साउथ के ही डायरेक्टर ए आर मुरुगदास डायरेक्ट कर रहे हैं। जबकि यह अगले साल ईद पर रिलीज होगी। वर्कफ्रंट पर सलमान खान हाल ही में अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन में कैमियो करते हुए नजर आए थे।