प्रभास की अगली फिल्म ‘द राजा साब’ दिसंबर में होगी रिलीज़, शाहिद कपूर की फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर होगा मुकाबला

Published On -

the raja saab

कल्कि 2898 AD की सफलता के बाद प्रभास (Prabhas) की अगली फिल्म ‘द राजा साब’ (The Raja Saab) की रिलीज़ में देरी हो रही है। इस फिल्म को अप्रैल 2025 में रिलीज किया जाना था, लेकिन बाद में इसकी रिलीज़ को आगे बढ़ा दिया गया। इसके बाद अटकलें लगाई जा रही थीं कि निर्माता इसे 2025-26 के त्यौहारी सीजन में रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन मंगलवार को फिल्म के निर्माताओं ने सारी अटकलों पर विराम लगाते हुए नई रिलीज़ डेट का एलान कर दिया।

‘द राजा साब’ की रिलीज़ डेट – The Raja Saab release Date

अब जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार ‘द राजा साब’ 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं मारुति ने किया है, जो ‘भले भले मगदिवॉय’, ‘महानुभावुडु’ और ‘मंची रोजुलोचाइ’ जैसी हिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। इस फिल्म में प्रभास के साथ मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, और ऋद्धि कुमार भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगी।

टीजर रिलीज की तारीख और उम्मीदें

मारुति ने अपने ट्विटर (अब एक्स) हैंडल पर इस फिल्म से जुडी यह खबर शेयर की। इस पोस्ट में फिल्म का एक पोस्टर दिखाया गया है, जिस पर लिखा है “दुनिया भर के सिनेमाघरों में 5 दिसंबर से” पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा गया कि “एक ऐसा दिन जो बड़े पर्दे पर एक त्यौहार जैसा जश्न लेकर आएगा, जैसा कि हम सभी ने अपने प्यारे प्यारे #प्रभास को देखने का सपना देखा है। आगे और भी बहुत कुछ रोमांचक आने वाला है… #TheRajaSaab,” । फिल्म ‘द राजा साब’ का टीज़र 16 जून को रिलीज़ किया जाएगा।

शाहिद कपूर की फिल्म से होगी टक्कर

फ़िलहाल 5 दिसंबर की तारीख को ‘द राजा साब’ ही एकमात्र तेलुगु फिल्म है जिसने रिलीज़ के लिए ये स्लॉट बुक किया है। प्रभास की स्टार पावर को देखते हुए यह सम्भावना है कि बाकी फिल्में इस वीकेंड से दूरी बनाकर ही रखेंगी। हिंदी बेल्ट में भी इस फिल्म की बड़ी ओपनिंग करने की उम्मीद है। हालांकि हिंदी बेल्ट में इसका मुकाबला विशाल भारद्वाज की अगली फिल्म से होगा, जिसमें शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिकाओं में हैं। शाहिद कपूर की यह अनटाइटल्ड फिल्म भी 5 दिसंबर को ही रिलीज़ हो रही है, जिससे बॉक्स ऑफिस पर अब इन दोनों फिल्मों के बीच टक्कर तय मानी जा रही है।

‘द राजा साब’ से क्या उम्मीद की जा सकती है?

People’s Media Factory के बैनर में बनी यह फिल्म एक “मैजिकल रोमांटिक हॉरर एंटरटेनर” बताई जा रही है। फिल्म का म्यूजिक थमन एस ने तैयार किया है और इसकी सिनेमैटोग्राफी कार्तिक पालान ने की है। यह फिल्म तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज़ होगी।

About Author

Photo of author
मैंने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रही हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखती हूं।