मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि हमारी सरकार पांच वर्ष के अंदर 2.5 लाख सरकारी पदों पर भर्ती करेगी। रोजगार आधारित उद्योग लगाने पर हम निवेशक को मदद मुहैया कराएंगे। साथ ही अपने उद्योग में स्थानीय युवाओं को रोजगार देने वाले उद्योगपतियों को 5 हजार रुपए प्रति व्यक्ति की दर से प्रोत्साहन राशि भी देंगे।
उन्होंने कहा कि मप्र को दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में देश की राजधानी बनाने के लिए हमारी सरकार संकल्पित है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव रविवार को रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के कुंडाल गांव में आयोजित विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
सीएम ने करीब 246 करोड़ रुपए की लागत वाले विभिन्न 57 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इसमें 158.64 करोड़ के 37 कार्यों का लोकार्पण और 87.27 करोड़ लागत के कार्यों का भूमि-पूजन शामिल है।
मोरकुंडवा सिंचाई योजना को भी मंजूरी
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 113 करोड़ रुपए की पेयजल योजना और मोरकुंडवा सिंचाई योजना को भी मंजूरी दी। उन्होंने कहा कि रतलाम और खाचरोद के बीच परीक्षण कराकर 220 करोड़ रुपए की लागत से फोरलेन रोड बनाई जाएगी।
खरमोर पक्षी अभयारण्य के कारण सैलानावासियों को हो रही परेशानी का समाधान निकाला जाएगा। सीएम ने कहा कि हम बहुत जल्द ‘मुख्यमंत्री सुगम परिवहन बस सेवा योजना’ के जरिए सार्वजनिक बस परिवहन सेवा प्रारंभ कर रहे हैं ।