‘सैयारा’ के डायरेक्टर मोहित सूरी ने की ‘एनिमल’ डायरेक्टर संदीप वांगा की तारीफ 

Published On -

mohit suri sandeep vanga

सुपरहिट फिल्म सैयारा के डायरेक्टर मोहित सूरी ने हाल ही में एनिमल फिल्म के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की तारीफ की है। अपनी रोमांटिक ड्रामा फिल्म की रिलीज़ के बाद मीडिया से बात करते हुए मोहित सूरी ने कहा कि वह संदीप रेड्डी वांगा के काम के बड़े फैन हैं और ‘एनिमल’ देखकर वह दंग रह गए थे।

साथ ही मोहित सूरी ने यह भी कहा कि उन्होंने फिल्म देखने के बाद खुद संदीप वांगा को मैसेज भेजा था और उनके विज़न की खूब सराहना की थी। मोहित सूरी के मुताबिक, एनिमल जैसी अलग और गहरी फिल्म बनाने की हिम्मत केवल वही निर्देशक कर सकता है जो ज़मीन से जुड़ा हो और अंदर से आत्मविश्वास से भरा हो।

मोहित सूरी ने आगे कहा कि संदीप रेड्डी वांगा का कहानी कहने बेख़ौफ़ अंदाज़ और निडर फिल्ममेकिंग स्टाइल ने उन्हें गहराई से प्रेरित किया है।

गौरतलब है कि मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग ली है। इस फिल्म अहान पांडे की हिंदी फिल्मों में डेब्यू भी कर रहे है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

About Author

Photo of author
मैंने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रही हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखती हूं।