हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 की मौत, 33 लोग घायल: करंट लगने से हादसे की आशंका

Published On -

mansa devi temple haridwar

उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह भगदड़ मचने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और तीस से चालीस लोग घायल हो गए। गढ़वाल मंडल के आयुक्त विनय शंकर पांडे ने समाचार एजेंसी एएनआई से मौतों की पुष्टि की।

गढ़वाल मंडल के आयुक्त विनय शंकर पांडे ने कहा, “हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भारी भीड़ जुटने के कारण भगदड़ मच गई, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई है। मैं खुद मौके पर जा रहा हूं। हादसे की विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है।”

हरिद्वार में मनसा देवी में भगदड़, घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया:

खबरों के मुताबिक, मंदिर में अचानक बहुत बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्र हो गए थे, बिजली का एक हाई वोल्टेज तार गिरने से अफरा-तफरी मच गई थी। जिससे भगदड़ की स्थिति बन गई। हालांकि, गढ़वाल के डीसी ने करंट वाली बात को खारिज कर दिया है. घायल लोगों को पास के जीडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसा मंदिर की सीढ़ियों के पास हुआ है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मनसा देवी मंदिर में भगदड़ की घटना पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने एक्स पर लिखा,  ‘हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मचने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. uksdrf, स्थानीय पुलिस और अन्य बचाव दल की टीमें मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे गई हैं. इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. माता रानी से सभी श्रद्धालुओं के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं.’

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक टीमें तत्काल मौके पर पहुंच गईं और राहत कार्य शुरू कर दिया गया है.

इस हादसे के एक चश्मदीद ने बताया की भीड़ के कारण भगदड़ मची और लोग एक-दूसरे पर गिरने लगे, इस हादसे में मेरा हाथ टूट गया। 

इस घटना की जानकारी देते हुए SSP प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने कहा, हमें कुछ लोगों के घायल होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। भगदड़ में 6 लोगों की मौत हुए है और लगभग 35 घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

About Author

Photo of author
वर्ष 2007 में जबलपुर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पोस्‍ट ग्रैजुएट डिप्‍लोमा किया है। अध्‍ययन के बाद मैंने जबलपुर में एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में लम्बे समय तक कार्य किया। वर्तमान में मैं न्यूज़ मध्य प्रदेश डिजिटल की इंदौर कार्यालय में बतौर सीनियर सब-एडिटर कार्यरत हूं।