लांच हुई टाटा Harrier.ev; SUV की शुरुआती कीमत 21.49 लाख

Published On -

harrier ev price

टाटा मोटर्स ने मंगलवार को भारत में अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल रेंज को और बढ़ाते हुए Harrier.ev को लॉन्च किया। यह एक बैटरी इलेक्ट्रिक एसयूवी (SUV) है, जिसकी ड्राइविंग रेंज करीब 500 किलोमीटर है।

कंपनी को उम्मीद है कि यह नई इलेक्ट्रिक SUV प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट के ग्राहकों को आकर्षित करेगी, जहां हर महीने करीब 25,000 यूनिट्स की बिक्री होती है। टाटा मोटर्स ने Harrier.ev की शुरुआती कीमत ₹21.49 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इसकी बुकिंग 2 जुलाई से शुरू की जाएगी।

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर शैलेश चंद्रा ने बताया कि इस मॉडल के ज़रिए कंपनी एक नए तरह के ग्राहकों को टारगेट कर रही है। चंद्रा ने कहा, “हाई एसयूवी सेगमेंट में जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिल रही है और हमें लगा कि इस सेगमेंट में एक ऐसा प्रोडक्ट लाने का अवसर है जो परफॉर्मेंस में शानदार हो, जिसमें अलग-अलग तरह की ड्राइविंग में सक्षम हो और कंफर्ट को एक नए स्तर पर ले जाए।”

टाटा मोटर्स के पास फिलहाल Harrier और Safari जैसे दो प्रोडक्ट्स के साथ इस सेगमेंट में करीब 25% का मार्केट शेयर है।

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने बताया कि Harrier.ev, ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) तकनीक और 504 एनएम टॉर्क के साथ आती है। यह SUV कंपनी की सेल्स और मार्केट शेयर को और बढ़ाने में काफी मदद करेगी।

साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि SUV सेगमेंट में साल-दर-साल तेज़ी से बढ़ोतरी हो रही है और अब यह सेगमेंट देश की कुल पैसेंजर व्हीकल सेल्स का 54% हिस्सा बन चुका है। उन्होंने कहा कि Harrier.ev के ज़रिए टाटा मोटर्स ने कीमत और ड्राइविंग रेंज के मामले में बाधाओं को तोड़ दिया है, जिससे यह अपने आकार की पेट्रोल/डीज़ल (ICE) गाड़ियों के बराबर हो गई है।

शैलेश चंद्रा ने Harrier.ev को लेकर कहा कि “चार्जिंग स्पीड अब काफी बढ़ गई है, इसलिए अब कोई रुकावट नहीं रही। लोग अब इसे ICE गाड़ियों के विकल्प के तौर पर देख रहे है। मेरा मानना ​​है कि यह गाडी SUV सेगमेंट के मेनस्ट्रीम खरीदारों को काफी आकर्षित करेगी।”

टाटा मोटर्स ने पिछले वित्तीय वर्ष में लगभग 65,000 ईवी कार बेचीं है, जो वित्तीय वर्ष 2024 की तुलना में 10 प्रतिशत कम है। टाटा Harrier.ev में दो बैटरी पैक ऑप्शन दिया गया है, जिसमें एक बड़ा 75 kWh का ऑप्शन भी शामिल है। टाटा मोटर्स ने बैटरी पैक पर लाइफटाइम वारंटी दे रही है। टाटा Harrier.ev का यह मॉडल ऑटो पार्क असिस्ट, छह टेरेन मोड और 55 से अधिक कनेक्टेड कार सुविधाओं सहित विभिन्न सुविधाओं के साथ आता है।

About Author

Photo of author
"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।