विजय शाह की कर्नल सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी पर SIT गठित: तीन सदस्यीय विशेष टीम करेगी जांच

Published On -

विजय शाह SIT जांच

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मध्य प्रदेश पुलिस ने मंत्री विजय शाह की कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की जांच के लिए SIT गठित की है।

मध्य प्रदेश पुलिस ने मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी की जांच के लिए एक तीन सदस्यीय विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया है। विजय शाह के खिलाफ यह कदम सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उठाया गया है।

इस विशेष जांच टीम (SIT) में सागर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IG) प्रमोद वर्मा, SAF भोपाल के उप महानिरीक्षक (DIG) कल्याण चक्रवर्ती और डिंडोरी की पुलिस अधीक्षक (SP) वाहिनी सिंह को शामिल किया गया है। इस टीम का गठन मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) कैलाश माकवाना द्वारा सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए किया गया है।
गौरतलब है की सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई के दौरान राज्य के मंत्री विजय शाह की कर्नल कुरैशी पर “अशोभनीय” टिप्पणी पर नाराज़गी जताई थी और उनके खिलाफ तुरंत दर्ज FIR दर्ज करने और जांच के लिए तीन सदस्यीय विशेष जांच टीम को गठित करने का आदेश दिया था।

देश की शीर्ष अदालत ने मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) को निर्देश दिया था कि मंगलवार सुबह 10 बजे तक एक IG रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय विशेष जांच टीम (SIT) का गठन करें, जिसमें एक महिला अधिकारी भी शामिल हो, ताकि हाईकोर्ट के आदेश के बाद विजय शाह पर दर्ज FIR की निष्पक्ष जांच की जा सके। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि विशेष जांच टीम (SIT) 28 मई तक अपनी पहली स्टेटस रिपोर्ट अदालत को सौंपने का निर्देश दिया है।

यह मामला सुर्खियों में तब आया जब सोशल मीडिया पर मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें विजय शाह एक आयोजन के दौरान मंच से कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए नजर आए। गौरतलब है की कर्नल कुरैशी ने “ऑपरेशन सिंदूर” के दौरान विंग कमांडर व्योमिका सिंह के साथ मीडिया ब्रीफिंग्स की थी। इसके बाद कर्नल सोफिया कुरैशी को राष्ट्रीय स्तर पर काफी पहचान मिली थी।

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने भी मंत्री विजय शाह को कड़ी फटकार लगते हुए उनकी भाषा को “अपमानजनक” और “गटर जैसी भाषा” बताया था। हाई कोर्ट ने पुलिस को विजय शाह के खिलाफ सांप्रदायिक वैमनस्यता और नफरत फैलाने की धाराओं में FIR दर्ज करने का आदेश दिया था।

हालंकि विवाद बढ़ने और आलोचना के बाद में मंत्री विजय शाह ने अपनी टिप्पणी पर खेद जताया था और कहा कि वह कर्नल कुरैशी का सम्मान अपनी बहन से भी अधिक करते हैं।

About Author

Photo of author
मैं एक लेखक जो अपनी कलम से विचारों को साकार करता है। मुझे लगता है कि शब्दों में वो जादू है जो समाज को बदल सकता है, और यही मेरा मकसद है - सही बात को सही ढंग से लोगों तक पहुँचाना। मेरे लिए हर कहानी, हर विचार एक मौका है दुनिया को कुछ नया देने का।