‘वॉर 2’ टीज़र में ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर का जबरदस्त एक्शन और कियारा आडवाणी का बोल्ड लुक दिखा, YRF स्पाई यूनिवर्स में दमदार वापसी।

यशराज फिल्म्स ने अपनी स्पाई थ्रिलर फिल्म “वॉर 2” (WAR 2) का टीज़र मंगलवार को रिलीज़ कर दिया। 1 मिनट 34 सेकंड के इस टीज़र में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है। वहीं, कियारा आडवाणी ने ‘वॉर 2’ के जरिए YRF के स्पाई यूनिवर्स में अपनी धमाकेदार एंट्री की है। इस बार कियारा काफी बोल्ड अवतार में दिखा दी हैं।

“वॉर 2” का टीजर कैसा है?
जूनियर एनटीआर की दमदार आवाज़ से शुरुआत होती है टीज़र की वॉर 2” के दमदार टीज़र की। टीज़र की शुरुआत में जूनियर एनटीआर, ऋतिक रोशन के किरदार ‘कबीर’ को चुनौती देते हैं और कहते हैं “अब वॉर के लिए तैयार हो जाओ”। टीज़र में दोनों के बीच जोरदार एक्शन की झलक देखने को मिलती है। अगर लोकेशन्स की बात करें, तो इसमें इस्तांबुल के साथ-साथ ही कई बर्फीले इलाको की भी झलक देखने को मिलती है, जो फिल्म को एक ग्लोबल लेवल पर सेट होती हुई दिखाती है। टीज़र से साफ है कि फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर

कैसा है ऋतिक और जूनियर एनटीआर का लुक?
टीजर से साफ़ पता चलता है की फिल्म में ऋतिक रोशन एक बार फिर अपने पुराने किरदार ‘कबीर’ के रूप में लौटे हैं। इस बार वह पहले से भी ज्यादा स्टाइलिश और हैंडसम नजर आ रहे हैं। वहीं, अगर जूनियर एनटीआर की बात करे तो वो इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। टीज़र में उनका लुक काफी फिट और दमदार लग रहा है, साथ ही उनका नया हेयरस्टाइल भी बहुत आकर्षक दिख रहा है।

कियारा का बोल्ड अवतार
इस फिल्म में ग्लैमर का तड़का लगाया है कियारा आडवाणी ने। कियारा आडवाणी ने यश राज फिल्म्स (YRF) के स्पाई यूनिवर्स में फिल्म ‘वॉर 2’ के जरिए शानदार एंट्री की है। हर बार अपने किरदारों में कुछ नया दिखाने वाली कियारा इस बार भी एक बोल्ड और फ्रेश लुक में नजर आ रही हैं। दर्शको को उनका यह अंदाज़ अब तक की फिल्मों से एकदम अलग देखने को मिलेगा ।