WCL 2025: 41 साल के डिविलियर्स का शानदार कैच, साउथ अफ्रीका ने भारत को 88 रनों से हराया

Published On -

दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के एक मैच में भारत के खिलाफ एक शानदार कैच लेकर सबको हैरान कर दिया। यह मैच नॉर्थहैम्पटन के काउंटी ग्राउंड में खेला गया था। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान डिविलियर्स ने बाउंड्री लाइन को छुए बिना फुर्तीले अंदाज़ में गेंद को फेंका, जिसे पास में खड़े सरेल एर्वी की ओर थ्रो किया, जिन्होंने आराम से कैच लपक लिया।

दरअसल भारतीय पारी के नौवें ओवर में लेग स्पिनर इमरान ताहिर गेंदबाज़ी कर रहे थे। यूसुफ पठान ने लॉन्ग ऑन के ऊपर से जोरदार शॉट लगाया। डिविलियर्स ने डाइव करते हुए कैच तो ले लिया, लेकिन उन्हें एहसास हुआ कि उनका शरीर बाउंड्री के पार जा सकता है, इसलिए उन्होंने तुरंत गेंद पास में खड़े फील्डर सरेल एर्वी की ओर थ्रो किया, जिन्होंने कैच पूरा कर लिया और ताहिर को एक विकेट दिला दिया।

वीडियो में देखे यह शानदार कैच:

इसी मैच में इससे पहले, 41 वर्षीय डिविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 30 गेंदों में 63 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल थे। हाशिम अमला और जैक्स रूडॉल्फ ने पारी की शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 35 रन की पार्टनरशिप की। हाशिम अमला ने 24 और जैक्स रूडॉल्फ ने 22 रन बनाए।

इसके बाद बल्लेबाज़ी करने आये डिविलियर्स ने साउथ अफ्रीका की पारी को रफ़्तार दी। साउथ अफ्रीका की और से जेपी ड्यूमिनी (16), वेन पार्नेल (11) और जे जे स्मट्स (30) ने भी छोटी लेकिन उपयोगी पारियां खेलीं, जिससे साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने 20 ओवरों में 208/6 का मज़बूत स्कोर खड़ा किया। भारत की ओर से यूसुफ पठान और पीयूष चावला ने दो-दो विकेट लिए।

209 रन का पीछा करने उतरी भारत की पूरी टीम 18.2 ओवर में 111/9 रन ही बना पाई। भारत की और से सबसे ज्यादा रन स्टर्ट बिन्नी ने बनाये। बिन्नी ने 39 गेंदों पर 1 छक्के और 3 चौको की मदद से 37 रन बनाये। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

About Author

Photo of author
खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था का भागीदार भी हूँ। इसे बदलने का एक तलबगार भी हूँ।। दीवाना ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे का यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 18 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)