इनफिनिक्स GT 30 प्रो गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹24,999
टेक कंपनी इनफिनिक्स ने 3 जून को भारतीय बाजार में नया गेमिंग स्मार्टफोन इनफिनिक्स GT-30 प्रो लॉन्च कर दिया है।
मिडरेंज गेमिंग स्मार्टफोन में डाइमेंसिटी 8350 पावरफुल प्रोसेसर के साथ 120FPS पर गेम खेल सकेंगे।
इसमें 108 मैगापिक्सल का कैमरा AI कैमरा मिलता है।
कंपनी ने फोन को 2 रैम और 256GB के सिंगल स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया है।
इसके 8GB रैम वैरिएंट की कीमत 24,999 रुपए और 12GB रैम वैरिएंट की प्राइस 26,999 रुपए है।
नए इनफिनिक्स फोन की सेल 12 जून से भारत में शुरू होगी। इसे डार्क फ्लेयर और ब्लैड वाइट कलर ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकेगा।
गेमिंग स्मार्टफोन में सबसे बढ़ी खासियत इसका परफॉर्मेंस है। इसमें आप BGMI गेम को 120FPS पर खेल सकते हैं।
इन ट्रिगर से फोन में गेमिंग कंसोल का एक्सपीरियंस मिलेगा। इसके डार्क फ्लेयर मॉडल में 10 कस्टमाइजेबल LED लाइट मोड्स भी मिलते हैं।
इनफिनिक्स GT 30 प्रो में परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक के 4 नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना डाइमेंसिटी 8350 अल्टीमेट प्रोसेसर दिया गया है।
यह 8-कोर CPU 3.35GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सपोर्ट के लिए इसमें AI मीडियाटेक NPU 780 शामिल है।