IPL फाइनल से पहले अहमदाबाद में बारिश शुरू

पंजाब किंग्स और रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच से पहले अहमदाबाद में बारिश शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने अगले 3 घंटे भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

सरदार वल्लभ भाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फैंस की भारी भीड़ दिख रही है। फाइनल को देखते हुए हवाई किराए में भी चार गुना तक बढ़ोतरी हो गई है।

स्टेडियम में एक लाख से ज्यादा दर्शक आने की संभावना है। 5 लेयर सिक्योरिटी रखी गई है। 4 हजार से ज्यादा पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं।

फाइनल देखने कई सेलिब्रिटी, बॉलीवुड स्टार्स आएंगे। पूर्व ब्रिटिश PM ऋषि सुनक भी मैच देखेंगे। वेस्टइंडियन क्रिकेटर क्रिसगेल भी एयरपोर्ट पर नजर आए।

फाइनल मैच से पहले शाम 6:00 बजे से क्लोजिंग सेरेमनी होगी। जिसकी थीम 'ऑपरेशन सिंदूर' है। अहमदाबाद में आज 64% बारिश की आशंका है।

मौसम विभाग ने अगले 3 घंटे भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। हालांकि, मैदान पर सब-सॉइल ड्रेनेज सिस्टम है, इससे मैदान 30 मिनट में सूख जाएगा।

कार्यक्रम में तीनों सेनाओं के प्रमुखों को इनवाइट किया गया है। पूरे स्टेडियम को तिरंगे की लाइट से सजाया जाएगा और इस दौरान सिंगर शंकर महादेवन का लाइव कॉन्सर्ट होगा।

शंकर की परफॉरमेंस ऑपरेशन सिंदूर में शामिल बहादुर सैनिकों को सम्मानित करेगी और पहलगाम हमले में अपनी जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देगी।