महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे। संभवतः दक्षिण भारत पर नजर रखते हुए रविवार शाम को भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से इस संबंध में निर्णय लिया गया। बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा बोर्ड के अन्य सदस्य मौजूद थे।
बैठक के बाद नड्डा ने पार्टी मुख्यालय में बताया कि राधाकृष्णन को सर्वसम्मति से एनडीए का उम्मीदवार चुना गया है। इस संबंध में एनडीए में शामिल अन्य दलों से भी चर्चा हो गई है और विपक्षी दलों से भी चर्चा की जाएगी। हम चाहते हैं कि उपराष्ट्रपति निर्विरोध चुने जाएं। उन्होंने सभी सांसदों से राधाकृष्णन को समर्थन देने की अपील की। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 9 सितंबर को वोटिंग होगी, काउंटिंग भी उसी दिन होगी । नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर कहा,
“सीपी राधाकृष्णन जी ने हमेशा सामुदायिक सेवा और हाशिए के लोगों को सशक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित किया है, मुझे खुशी है कि राजग ने उन्हें उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना है।
राजनीतिक सफरनामा —
■ पूरा नाम – चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन है
■ जन्म – 20 अक्टूबर 1957 को तिरुपुर, तमिलनाडु में
■ संघ से जुड़े – 16 साल की उम्र में दो बार सांसद रहे- 1998 और 1999 में कोयंबटूर सीट से तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष रहे – 2004 से 2007 तक
■ केरल भाजपा के प्रभारी – 2020 से 2022 तक
■ झारखंड के राज्यपाल 2023 में
■ महाराष्ट्र के राज्यपाल 2024 में बने
चुनाव में एनडीए भारी
■ उपराष्ट्रपति का चुनाव लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य करते हैं।
■ लोकसभा में कुल 543 सीटें हैं, इनमें से 1 सीट खाली है।
■ राज्य सभा में कुल 245 सीटें हैं और यहां 5 सीटें खाली हैं।
■ दोनों सदनों में एनडीए के पास 422 सदस्य हैं।
■ इंडिया गठबंधन के पास कुल 312 सांसद हैं ।
■ दोनों सदनों के कुल सदस्यों का बहुमत 391 वोट है।